एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भाग लेकर स्वर्ण पदक जीत कर बबली वर्मा ने क्षेत्र व जिले का नाम किया रोशन

स्वर्ण पदक जीत कर वापस  गांव लौटने पर ग्रामीणों ने फूलमालाओं से स्वागत किया। गांव में साधारण किसान परिवार में पैदा हुई


 त्रिवेदीगंज- बाराबंकी

प्रदेश स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भाग लेकर स्वर्ण पदक जीत कर बबली वर्मा ने क्षेत्र व जिले का नाम रोशन किया है। क्षेत्र के रौनी  निवासी दिनेश कुमार वर्मा की पुत्री बबली वर्मा ने गत 17-18 अगस्त को उत्तर प्रदेश एथलेटिक्स एशोसिएशन द्वारा नेता जी  सुभाष  स्टेडियम लखनऊ में आयोजित अंडर 23 प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया था। यहां 1500 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीत कर आगामी माह में राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली एथलेटिक्स प्रतियोगिता में प्रतिभाग  करने का अवसर  हासिल किया है।

 स्वर्ण पदक जीत कर वापस  गांव लौटने पर ग्रामीणों ने फूलमालाओं से स्वागत किया। गांव में साधारण किसान परिवार में पैदा हुई बबली वर्मा स्कूल के दिनों से ही पढ़ाई के साथ ही खेल प्रतियोगिताओं में अव्वल रहीं। 2019 में युनिवर्सिटी क्रास कंट्री प्रतियोगिता में 11 वां स्थान हासिल किया। 2019 व 20 जितास्तर पर आयोजित 400,800 व 1500 मीटर दौड़ में लगातार गोल्ड मेडल हासिल किया। बबली वर्मा ने अपनी सफलता का श्रेय प्रयागराज के कोच देवी प्रसाद वर्मा व परिवारजनों को दी है।

About The Author: Swatantra Prabhat