अधिकारियों की टीम ने क्षेत्र भ्रमण कर क्राप कटिंग व फसल क्षति का लिया जायज़ा

अधिकारियों की टीम ने क्षेत्र भ्रमण कर क्राप कटिंग व फसल क्षति का लिया जायज़ा

लखनऊ के उप निदेशक उमाशंकर सिंह के नेतृत्व में कृषि एवं राजस्व विभाग के 


स्वतंत्र प्रभात 
 

बहराइच। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अन्तर्गत खरीफ 2021 में जनपद बहराइच में धान फसल की क्राप कटिंग का कार्य चल रहा है। निदेशक, कृषि सांख्यिकी एवं फसल बीमा उ.प्र. लखनऊ के निर्देशानुसार कृषि सांख्यिकी एवं फसल बीमा उ.प्र. लखनऊ के उप निदेशक उमाशंकर सिंह के नेतृत्व में कृषि एवं राजस्व विभाग के 

अधिकारियों द्वारा विगत मंगलवार जनपद के कई ग्रामों का भ्रमण कर फसल कटाई प्रयोग की जांच की गयी तथा फसल में हुई क्षति का सर्वेक्षण भी किया गया। उल्लेखनीय है कि विगत 17 एवं 18 अक्टूबर 2021 को हुई अतिवृष्टि से जनपद में धान की फसल को लगभग 15-20 प्रतिशत नुकसान हुआ है।

यह जानकारी देते हुए अपर सांख्यिकी अधिकारी बहराइच नरेन्द्र कुमार गुप्ता ने बताया कि तहसील सदर बहराइच अन्तर्गत विकास खण्ड चित्तौरा के ग्राम इटकौरी में अब्दुल मजीद, श्रीराम सुमिरन, शम्भूनाथ, मुजीब खा के खेतों में क्राप कटिंग कराई गयी जिसमें चयनित प्लाट में क्रमशः 19.860 किग्रा., 20.650 किग्रा.


, 14.200 किग्रा. तथा 18.250 किग्रा. धान की उपज हुई। ब्लाक रिसिया के ग्र्र्राम कमलाजोत में कुलेराज, लवकुश, फकीरे तथा चन्द्रा के खेतों में क्राप कटिंग करायी गयी जिसमें चयनित प्लाट मे क्रमशः 22.500, किग्रा., 15.600, किग्रा., 16.400 किग्रा. तथा 30.600 किग्रा. धान की उपज हुई। 

जबकि तहसील कैसरगंज के ब्लाक फखरपुर के ग्राम देवलखा में राजस्व निरीक्षक अनुरूद्ध कुमार तथा क्षेत्रीय लेखपाल कृष्णमुरारी गुप्ता के द्वारा क्राप कटिंग प्रयोग सम्पन्न कराये गये जिसमें फसल धान में छंगा पुत्र छोटेलाल के खेत में 13.200 किग्रा. एवं सत्यनरायन पुत्र महराजदीन के खेत के चयनित प्लाट में

 14.500 किग्रा. उपज प्राप्त हुई। श्री गुप्ता ने बताया कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही, क्षेत्रीय उपसम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी, प्राविधिक सहायक, क्षेत्रीय राजस्व निरीक्षक, लेखपाल राज किशोर शुक्ला व राम सजीवन पाण्डेय अन्य राजस्व कर्मी, ग्राम प्रधान, कृषक व आमजन मौजूद रहे। 
 

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel