जिला जज ,डीएम व एसपी ने लिया न्यायालय की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा

जिला जज ,डीएम व एसपी ने लिया न्यायालय की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा

न्यायालय के बाहर अतिक्रमण हटवाने के सख्त निर्देश 11 बजे बन्द हो जाएगा गेट संख्या एक व तीन अंबेडकरनगर जनपद न्यायालय की सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत जनपद न्यायाधीश अमरजीत त्रिपाठी, जिला अधिकारी राकेश कुमार मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी द्वारा न्यायालय परिसर का जायजा लिया गया। इस दौरान न्यायालय परिसर गेट नंबर एक, जो

न्यायालय के बाहर अतिक्रमण हटवाने के सख्त निर्देश


11 बजे बन्द हो जाएगा गेट संख्या एक व तीन


अंबेडकरनगर

जनपद न्यायालय की सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत जनपद न्यायाधीश अमरजीत त्रिपाठी, जिला अधिकारी राकेश कुमार मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी द्वारा न्यायालय परिसर का जायजा लिया गया। इस दौरान न्यायालय परिसर गेट नंबर एक, जो अधिकारी व कर्मचारी के प्रयोग के लिए है ,उसे सुबह 11ः00 बजे के उपरान्त बंद करने का निर्देश दिया गया। गेट नंबर तीन जो अधिकारी के प्रयोग के लिए है उसे 11ः00 बजे प्रातः बंद करने का निर्देश दिया गया। इसी क्रम में गेट नंबर दो जो वादकारी व अधिवक्ता गण के लिए प्रयोग किया जाता है

वह न्यायालय के समय अनुसार खुला रहेगा। निरीक्षण के दौरान न्यायालय परिसर के आस-पास काफी अतिक्रमण देखने को मिला जिसे देख जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि तुरन्त एलाउंसमेंट कराकर कल तक सभी अतिक्रमण को हटा दिया जाए। गेट पर मोटरसाइकिल द्वारा काफी अतिक्रमण देखने को मिला जिसे देख जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि मोटरसाइकिल को परिषद द्वारा निर्धारित मोटरसाइकिल स्टैंड में ही खड़ा किया जाए।

प्रमुख गेट पर उपस्थित पुलिसकर्मी जो चेकिंग के लिए लगाए गए थे, उन्हें भी जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि जो लोग इस गेट से प्रवेश करते हैं उनकी सघन तलाशी की जाए। कोई अवैध उपकरण लेकर परिसर के अंदर दाखिल होता है तो संबंधित के खिलाफ कार्यवाही तय की जाएगी। उक्त अधिकारियों ने न्यायालय परिसर के अंदर बनाए गए कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel