हो सकता है सफल स्वच्छता का मिशन तभी जब सभी लोग इसे अपना फर्ज समझें।

हो सकता है सफल स्वच्छता का मिशन तभी जब सभी लोग इसे अपना फर्ज समझें।

आनंद कुमार चंदौखी के सहयोग से गांव में घर-घर जाकर  कचरा एकत्रित किया गया।


 स्वतंत्र प्रभात 
 

हमीरपुर-


नेहरू युवा केंद्र हमीरपुर की जिला युवा अधिकारी कुमारी विष्णुप्रिया के निर्देशानुसार चलाये जा रहे स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत अमिरता में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक दीपचंद्र और मानसिंह के नेतृत्व में युवा मंडल के अध्यक्ष चंद्रकेतु अमिरता व सक्रिय सदस्य अरुण सिंह, सत्येंद्र वर्मा, आनंद कुमार चंदौखी के सहयोग से गांव में घर-घर जाकर  कचरा एकत्रित किया गया।

 प्रधानाचार्य चंद्रशेखर ने युवाओं को जागरूक करते हुए बताया कि स्वच्छता जीवन के लिए बहुमूल्य गुण होते हैं यदि  हम सभी स्वच्छता धारण करते हैं तो हमारी काया निरोगी रहती है। इसलिए स्वच्छता मिशन सभी के लिए अनिवार्य होता है तभी हम अपने पर्यावरण और प्राकृतिक सुंदरता को बचा सकते हैं। दीपचंद्र ने बताया की स्वच्छता की शुरुआत मन, विचार और हृदय की पवित्रता के साथ होती है।


 प्लास्टिक पर्यावरण एवं प्रकृति  दोनो के लिए अत्यंत हनिकारक होती जा रही है।कार्यक्रम का उद्देश्य भारत को प्लास्टिक से मुक्त करना है। कार्यक्रम के अंत में सभी का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया और सभी ने यह संकल्प लिया की इसी प्रकार आपने गांव को स्वच्छ रखेंगे।
 

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel