आसान किस्त योजना में 31जनवरी तक होगा पंजीकरण
महराजगंज /रायबरेली ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों केLMB1(1किलोवाट)से अधिकतमLMb4( 4 किलो वाट )के विद्युत भार तक दर श्रेणी के विद्युत उपभोक्ताओं के लिए लागू आसान विद्युत उपभोक्ताओं केयोजना के पंजीकरण की अंतिम तिथि अब 31 जनवरी 2020 हो गई है जो भी उपभोक्ता पंजीकरण कराना चाहे वह जन सुविधा केंद्र व विद्युत
महराजगंज /रायबरेली
ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों केLMB1(1किलोवाट)से अधिकतमLMb4( 4 किलो वाट )के विद्युत भार तक दर श्रेणी के विद्युत उपभोक्ताओं के लिए लागू आसान विद्युत उपभोक्ताओं केयोजना के पंजीकरण की अंतिम तिथि अब 31 जनवरी 2020 हो गई है जो भी उपभोक्ता पंजीकरण कराना चाहे वह जन सुविधा केंद्र व विद्युत विभाग के कार्यालयों में आकर सरकार द्वारा दी जाने वाली छूट का लाभ उठाएं यह उद्गार महराजगंज कस्बे के मेन तिराहे पर स्थित विद्युत विभाग के कार्यालय में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए विद्युत विभाग के
अधिशासी अभियंता जय सिंह ने दी बताते चलें कि आसान किस्त योजना में पंजीकरण के लिए पूर्व में 31 दिसंबर की तिथि निर्धारित थी लेकिन विद्युत विभाग के ग्राहकों की सुविधा के लिए विद्युत विभाग द्वारा उच्च अधिकारियों के निर्देश पर 31 जनवरी 2020तक विद्युत विभाग के कार्यालय में जाकर उपभोक्ता अपना पंजीकरण करवा सकते हैं सरकार की मंशा को पूर्ण रूप देने के लिए विद्युत विभाग के उपखंड अधिकारी अवर अभियंता व अन्य कर्मचारियों द्वारा क्षेत्र के प्रत्येक गांव में कैंप लगाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है तथा पंजीकरण कर राजस्व वसूली बढ़ाने के उद्देश्य से अनवरत गांवो में कैंप लगाकर विद्युत विभाग के उपभोक्ताओं को राहत देने का कार्य विभाग द्वारा अनवरत जारी है
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
अंतर्राष्ट्रीय
Online Channel

खबरें
शिक्षा
राज्य

Comment List