प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के 75000 लाभार्थियों को डिजीटल माध्यम से चाबी

प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के 75000 लाभार्थियों को डिजीटल माध्यम से चाबी

वितरण एवं वर्चुवल संवाद प्रधानमंत्री द्वारा किया गया।


स्वतंत्र प्रभात 
 


हमीरपुर- 


परियोजना अधिकारी डूडा सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि आजादी के 75 वर्ष के उपलक्ष्य में मनाये जा रहे अमृत महोत्सव / बदलता नगरीय परिवेश कार्यक्रम के अवसर में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) योजना के लाभार्थियों को  प्रधानमंत्री के द्वारा दिनांक 05. अक्टूबर, 2021 को पूर्वान्ह 10.00 बजे से प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के 75000 लाभार्थियों को डिजीटल माध्यम से चाबी वितरण एवं वर्चुवल संवाद प्रधानमंत्री द्वारा किया गया।


 प्रधानमंत्री द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) योजना के लाभार्थियों को चाबी वितरण एवं वर्चुवल संवाद कार्यक्रम का लाइव प्रसारण में जनपद हमीरपुर की नगर पालिका परिषद हमीरपुर में 197, नगर पालिका परिषद मौदहा में 168, नगर पालिका परिषद राठ में 104, नगर पंचायत कुरारा में 135, नगर पंचायत सुमेरपुर में 161 ,नगर पंचायत सरीला में 120 एवं नगर पंचायत गोहाण्ड में 115 इस प्रकार कुल 1000 लाभार्थियों का चाबी वितरण एवं वर्चुवल संवाद किया गया। 

   इस अवसर पर नगर पालिका परिषद हमीरपुर के योग साधना केन्द्र में कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी (वि० / रा०) / परियोजना निदेशक डूढा विनय प्रकाश श्रीवास्तव, डिप्टी कलेक्टर / अधिशाषी अधिकारी (अति० रि०)  संजीव कुमार शाक्य परियोजना अधिकारी, डूडा  सुधीर कुमार सिंह पीएमएवाई (सिविल इंजी०)  आशीष कुशवाहा शहर मिशन प्रबन्धक श्री अमित बघेल एवं डूडा के कर्मचारी उपस्थित रहें। 

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel