नैनी बाजार में तीसरे दिन खेली गई कपड़ा फाड़ होली
नैनी बाजार में तीसरे दिन खेली गई कपड़ा फाड़ होली
देखने वालो का लगता है मजमा।
राहुल जायसवाल की रिपोर्ट
नैनी प्रयागराज ।
रविवार को नैनी चौकी के समीप बाजार में होली के तीसरे दिन भी एक ऐसी होली खेली जाती है जो कपड़ा फार होती हैं।जिसका नजारा शायद ही कही और देखने को मिलता हो। होली के रंगों का शुरूर होली खेलने वालो पर कुछ ऐसा सवार होता है कि लोग रंग लगाते लगाते एक दूसरे का कपडा ही फाड़ देते हैऔर लोग इसका जरा भी बुरा नहीं मानते।
साउंड की धुनों पर नाचने का सिलसिला दोपहर दो बजे तक नानस्टाप चलता रहता है और एक दूसरे के ऊपर रंग और गुलाल की बारिश करते है ऊपर लटके तारों पर जब नजर जाती है तो लोगों के फटे कपडे टंगे नजर आते है ।और नीचे अर्धनग्न शरीर ।नैनी बाजार तक होने वाली ये कपडा फाड़ होली बरसों से होती आ रही है।
होली के पहले व दूसरे दिन जहां युवाओं ने रंग और अबीर से जमकर होली खेली। वहीं तीसरे दिन भी सुबह होते ही कपड़ा फाड़ होली खेलने का सिलसिला शुरू हो जाता है। लेकिन राह चलते किसी भी राहगीर को परेशान नहीं किया जाता है। यही कारण है कि दूर दराज से भी लोग नैनी बाजार कीइस कपड़ा फाड़ होली देखने वालों की भीड़ जमा हो जाती है।

Comment List