दूर्गा पूजा समिति के गठन को लेकर ग्रामीणो ने की बैठक, कमिटी के अध्यक्ष व सचिव का हुआ चयन

दूर्गा पूजा समिति के गठन को लेकर ग्रामीणो ने की बैठक, कमिटी के अध्यक्ष व सचिव का हुआ चयन


दूर्गा पूजा समिति के गठन को लेकर ग्रामीणो ने की बैठक, कमिटी के अध्यक्ष व सचिव का हुआ चयन


सिमरिया/चतरा/झारखंड:- 

सिमरिया प्रखंड पंचायत इचाक के समाजसेवियो, बुद्धिजीवियो, ग्रामीणो एवं पूर्व दूर्गा पूजा समिति के सदस्यों की उपस्थिति पूर्व की कमिटी को भंग करते हुये वर्ष 2021 मे पूजा धूमधाम से मनानें विधि व्यवस्था बनानें, नई पूजा समिति का गठन करने,कमिटी मे सक्रीय लोगों को रखने,पुजा स्थल का चयन करनें भव्य व आकर्षक पंडाल का निर्माण करने एवं पूजा कार्यक्रम सहित कई बिन्दुओ पर   विचार विमर्श किया गया।पूर्व के दूर्गा पूजा समिति के द्वारा आय व्यय का ब्यौरा व तैयारी की समीक्षा सहित आय व्यय में पारदर्शिता करने पर विशेष चर्चा किया गया।बैठक में दूर्गा पुजा के संचालन के लिए सर्व सम्मति से सूर्यकांत राणा को पूजा समिति के अध्यक्ष एवं विवेक कुमार सिंह को सचिव बनाया गया।तथा उन्हे उपस्थित  शसक्त दूर्गा पुजा समिति की बनाकर सर्वजनिक करने का निर्देश दिया गया
मौके पर समाजसेवी एवं ग्रामीण जनता  दिवाकर सिंह छोटन सिंह संतोष कुमार रविदास मुकेश सिंह सुधीर सिंह युगल किशोर प्रसाद हरेंद्र कुमार नितेश कुमार प्रशांत कुमार सिंह सिकंदर महतो लक्ष्मी सिंह दिलीप सोनी एवं ग्रामीण जनता शामिल हुए।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel