आर्म्स एक्ट में फरार अभियुक्त को जदिया पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

आर्म्स एक्ट में फरार अभियुक्त को जदिया पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

सुपौल:

जिले के जदिया में अपराध नियंत्रण को लेकर जदिया पुलिस लगातार प्रयासरत है,एक बार भी कामयाबी मिली है पुलिस ने आर्म्स एक्ट मामले में करीब चार माह से फरार अभियुक्त 28 वर्षीय मोहम्मद जहांगीर आलम को गिरफ्तार किया है ,गिरफ्तार युवक जदिया थाना क्षेत्र अंतर्गत मानगंज पश्चिम वार्ड नंबर एक निवासी है, आपको बता दे कि थाना क्षेत्र के मनगंज पश्चिम पंचायत के लतराही चौक के पास पुलिस गश्त कर रही थी, इसी दौरान चार चक्का वाहन चालक पुलिस वाहन को देखकर पिस्टल फेंक कर फरार हो गया,

पुलिस ने जब वहां पहुंच कर देखा तो पिस्तौल बरामद हुआ उसके बाद पुलिस ने पीछा किया लेकिन तब तक आरोपी फरार हो गया था, पुलिस ने उनकी पहचान कर ली थी उनके विरुद्ध संख्या 304 /23 धारा 25 (आई बी)( 26 आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी ,

इस इस बाबत जदिया थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी कई महीनो से आर्म्स एक्ट में फरार चल रहा था, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई थी, पुलिस ने विशनपुर चेक पोस्ट पर चेकिंग के दौरान उन्हें गिरफ्तार कर लिया है, गिरफ्तार आरोपी को न्याय हिरासत में भेज दिया है उन्होंने कहा अपराधी को किसी भी शुरत में बख्शे नहीं जाएंगे,

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी|
संजीव-नी।
संजीव-नी।
कविता,
संजीव-नी।