श्रीनाथ ने किया परिवार के साथ पाकुड़ का नाम रौशन

संवाददाता :- पाकुड़ देश का एक ऐसा पिछड़ा जिला जहाँ साक्षरता दर भी चिन्ताजनक स्थिति तक पिछड़ी हुई है, लेकिन काले पत्थर के लिए एशिया प्रसिद्ध पाकुड़ के पत्थरों की ओट में तरह तरह के फूल समय समय पर खिलते रहे हैं, जिन्होंने पाकुड़ का नाम रौशन किया है।मशहूर इतिहासकार कलिकिंकर दत्ता जैसे इतिहासकार ने

संवाददाता :- पाकुड़ देश का एक ऐसा पिछड़ा जिला जहाँ साक्षरता दर भी चिन्ताजनक स्थिति तक पिछड़ी हुई है, लेकिन काले पत्थर के लिए एशिया प्रसिद्ध पाकुड़ के पत्थरों की ओट में तरह तरह के फूल समय समय पर खिलते रहे हैं, जिन्होंने पाकुड़ का नाम रौशन किया है।मशहूर इतिहासकार कलिकिंकर दत्ता जैसे इतिहासकार ने जहाँ यहाँ की धरती का नाम पावन किया था , वहीं अब युवा शक्तियों ने भी इतिहास रचना शुरू किया है। पत्थरों की ओट में गरीबी की जमीन पर खिल रहे फ़ैशन दुनियाँ में एक ऐसा ही युवा नाम है, श्रीनाथ गोस्वामी का। एक छोटी सी मोबाइल की दुकान चलाने वाले निरंजन गोस्वामी में दो बेटी और दो बेटों वाली छोटी सी ग़रीबी की चादर ओढ़े बगिया में जब ये श्रीनाथ नाम का फूल खिला था , तब किसी को ये कहाँ पता था , कि राज प्लस टू विद्यालय से मेट्रिक करने वाला ये किशोर दिल्ली के रास्ते फैशन की दुनियाँ के सफ़र पर निकल पड़ेगा। श्रीनाथ ने दिल्ली हुए फ़ैशन शो में प्रथम स्थान प्राप्त कर सबको चोंका दिया। झारखंड के एक कस्बाई शहर के छोटे से गरीब आँगन में दिल्ली में हुए इस फैशन सो ने उम्मीद की एक ऐसी चकाचौंध किरण की नींव रख दी कि अमेज़न कम्पनी ने इस रोशनी को एक कभी न बुझने वाली लौ दे दी और एड करने का मौका दिया , और फिर मार्केटिंग की दुनिया के जाने माने नाम फ्लिपकार्ट ने भी फोटोशूट किया।
श्रीनाथ ने किया परिवार के साथ पाकुड़ का नाम रौशन पाकुड़ के नाम उम्मीद श्रीनाथ गोस्वामी को यहाँ के हर आँगन से दुआं और आशीर्वाद का वो सिंचन आज मिल रहा है, जो एक दिन अपना रंग जरूर दिखाएगा , और पूरी फ़ैशन और मॉडलिंग की दुनियाँ में एक अमिट छाप छोड़ेगा l

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel