स्व0 दिवाकर सोनी की स्मृति में इंटर कॉलेज प्रवेश द्वार का हुआ लोकार्पण
फ़तेहपुर/बाराबकी। नगर फतेहपुर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज में निर्मित प्रवेश द्वार का लोकार्पण शनिवार को समारोह पूर्वक संपन्नहुआ। नगर संघ चालक रामनाथ सोनी द्वारा अपने पुत्र स्व0 दिवाकर सोनी की स्मृति में बनाए गए प्रवेश द्वार के शुभारंभ समारोह में भैया बहनोंको पूर्ण मतदान करने और कराने के लिए प्रेरित किया गया।
फ़तेहपुर/बाराबकी। नगर फतेहपुर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज में निर्मित प्रवेश द्वार का लोकार्पण शनिवार को समारोह पूर्वक संपन्नहुआ। नगर संघ चालक रामनाथ सोनी द्वारा अपने पुत्र स्व0 दिवाकर सोनी की स्मृति में बनाए गए प्रवेश द्वार के शुभारंभ समारोह में भैया बहनोंको पूर्ण मतदान करने और कराने के लिए प्रेरित किया गया।
उक्त समारोह कार्यक्रम में विद्या भारती के पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र के संगठन मंत्री हेमचंद्र मुख्य अतिथि थे। बतौर विशिष्ट अतिथि, रामकृष्णचतुर्वेदी उपाध्यक्ष विद्या भारती , योगेश कुमार सेवा शिक्षा संयोजक विद्या भारती तथा राजेंद्र बाबू प्रदेश निरीक्षक विद्या भारती अवध प्रांत नेसमारोह में भागीदारी निभायी।
कार्यक्रम में सुभाष चंद्र बोस द्वारा जनहित में किए गए कार्यों का विशेष रूप से उल्लेख किया गया। सभी ने इस प्रेरक कार्य की सराहना करते हुएसमाज के हर सक्षम व्यक्ति से सामाजिक कार्यों में भागीदारी निभाने की अपील की। कॉलेज प्रबंधक लाल बहादुर वर्मा, अध्यक्ष विजय जैनसमेत संघ के विभिन्न पदाधिकारी, आचार्य बंधु व शिक्षिकाएं मौजूद रही। प्रधानाचार्य देवेंद्र कुमार शुक्ल ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुएसमारोह में आए हुए आगंतुकों का सादर धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
अंतर्राष्ट्रीय
Online Channel

खबरें

Comment List