.jpg)
रेलवे सुरक्षा बल ने ई- टिकटों का अवैध कारोबारी को किया गिरफ्तार
प्रयागराज। सी.आई.बी.(डीडेक्टिव विंग) प्रयागराज और रेल सुरक्षा बल सूबेदारगंज की संयुक्त टीम को खबर मिली कि कौशाम्बी के मंझनपुर में स्थित दुकान में मनी ट्रान्सफर की आड़ में रेलवे के अवैध टिकटों के बिक्री का कारोबर चल रहा है |
प्रयागराज। सी.आई.बी.(डीडेक्टिव विंग) प्रयागराज और रेल सुरक्षा बल सूबेदारगंज की संयुक्त टीम को खबर मिली कि कौशाम्बी के मंझनपुर में स्थित दुकान में मनी ट्रान्सफर की आड़ में रेलवे के अवैध टिकटों के बिक्री का कारोबर चल रहा है | सूचना मिलने पर तुरंत सी.आई.बी. (डीडेक्टिव विंग) प्रयागराज और रेल सुरक्षा बल सुबेदारगंज ने उक्त दुकान पर दबिश देकर एक युवक को गिरफ्तार किया| मौके पर एक लैपटॉप कुछ भविष्य यात्रा के ई- टिकट बरामद हुई तथा उक्त व्यक्ति के पास से 07 डुप्लीकेट यूजर ID तथा कुछ नगदी भी बरामद हुई |
आरोपी युवक के द्वारा विभन्न पर्सनल यूजर आई0डी0 एवं एजेंट आई0डी0 का प्रयोग किया जाता था| आरोपी द्वारा Money Transfer से संबंधित कार्य के आड़ में स्वयं के, परिवार के सदस्यों के और ग्राहकों के मोबाइल नंबर से पर्सनल आईडी बनाकर, पर्सनल आईडी से e-ticket बना कर बेचा जाता था|
उक्त आरोपी के विरुद्ध रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट सुबेदारगंज पर धारा 143 रेलवे एक्ट के तहत प्रकरण पंजीकृत किया गया | यह अभियान में IPF अविनाश शंकर सी.आई.बी.(डीडेक्टिव विंग )प्रयागराज, IPF योगेश कुमार पोस्ट सूबेदारगंज , सहयक उप निरीक्षक शिवनरेश यादव सी.आई.बी.(डीडेक्टिव विंग), की मुख्य भूमिका रही |
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें
शिक्षा

Comment List