
शिक्षा दिलाने में मददगार साबित करने लगीं छात्र का मसीहा: पुतल साह
पाकूड़िया प्रखंड के अंतर्गत बेनाकुंडा गांव प्रथिमिक विद्यालय में बच्चे बच्चियाँ काफ़ी अनुशासन में देखने कोमिल रहे हैं। शिक्षा के क्षेत्र ईमानदारी से कार्य कर रहे शिक्षिका का काफ़ी योगदान रहते हैं
पाकुड़िया/ पाकुड़/ झारखंड। पाकूड़िया प्रखंड के अंतर्गत बेनाकुंडा गांव प्रथिमिक विद्यालय में बच्चे बच्चियाँ काफ़ी अनुशासन में देखने कोमिल रहे हैं। शिक्षा के क्षेत्र ईमानदारी से कार्य कर रहे शिक्षिका का काफ़ी योगदान रहते हैं शिक्षकों के साथ अन्य सवाल शिक्षकों के द्वारा अच्छीतरह से देने के बाद जानकारी मेले के दौरान शिक्षकों में लोक डाउन के बाद काफी चैलेंजिंग का सामना करना पड़ा शिक्षक द्वारा बताने के दौरानविभिन्न छात्रों ने अपनी सवालों का जवाब काफी अच्छे से और इमानदारी से देने पर शिक्षा में रहे बहुत सारे सवाल थे मीडिया द्वारा जांच की गईस्कूल में काफी इमानदारी पूर्वक किया शिक्षकों को काफी डिसिप्लिन और अनुशासन सहित देखने को मिला विधार्थी में अपने स्कूल के प्रतिविभिन्न शिक्षा को लेकर सामान्य ज्ञान या अन्य विषयों के लेकर ज्ञान दृश्य अच्छी तरह से जवाब देने पर सक्षम मध्यान भोजन को लेकर साफ-सफाई को लेकर और लोक डाउन के प्रति लॉकडाउन सोशल डिस्टेंसिंग के साथ काफी सतरकता देखने को मिला शिक्षकों के द्वारा जानकारीलेने पर जब आप काफी अच्छी तरह से दिया गया जहां स्कूलों को सहारा ने का लायक रही। शिक्षकों के द्वारा जानकारी मिलने के दौरान दिनांक9 फरवरी 2022 को वैक्सीन का भी अभियान चलाया गया।
शिक्षिका के माध्यम से जानकारी मिलने पर बताई जा रही की लॉकडाउन में बहुतऐसे विद्यार्थी का परिस्थिति काफी खराब हो चुकी थी उसके वजह से हमें स्टार टाइम भी पढ़ाई में देनी पड़ती है और हमें काफी सतर्कता के साथ योगदान में भी ऑनलाइन के माध्यम से अच्छी शिक्षा दिलाने का प्रयास किया और विभिन्न इससे विधार्थी का अभिभावकों का भी कमी रह जातीहै की टाइम पर विधार्थी नहीं भेज पाती है उसके वजह से बहुत ऐसे छात्रा है जो पढ़ाई में कमजोर है लेकिन हमारी प्रयास रही कि स्टार टाइमदेकर उनकी भी अच्छी शिक्षा दिलाने का प्रयास करें।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List