सदर विधायक भाजपा प्रत्याशी पंकज गुप्ता,पुरवा विधायक भाजपा प्रत्याशी अनिल सिंह ने दिया सम्पत्ति का ब्यौरा
सदर विधानसभा सीट से लगातार दो बार विधायक रहे पंकज गुप्ता द्वारा दिये गये संपत्ति ब्योरा मे 2.47 करोड़, अचल संपत्ति तीन करोड़45 लाख रुपए दर्शाई गई है 2017 में अचल संपत्ति तीन करोड़ 41 लाख रुपए थी।
उन्नाव। सदर विधानसभा सीट से लगातार दो बार विधायक रहे पंकज गुप्ता द्वारा दिये गये संपत्ति ब्योरा मे 2.47 करोड़, अचल संपत्ति तीन करोड़45 लाख रुपए दर्शाई गई है 2017 में अचल संपत्ति तीन करोड़ 41 लाख रुपए थी। सदर विधायक के पास पहले लैंड रोवर और डस्टर कार थीअब उनके पास 2017 माडल की फार्च्यूनर कार है पत्नी के नाम बीएमडब्ल्यू एक्स श्री और टाटा सफारी विधायक के पास पांच सौ ग्राम सोनाऔर दो किलो चांदी है, जबकि उनकी पत्नी के पास नौ सौ ग्राम सोना और ढाई किलो चांदी है,3.55 लाख कैश, बैंक में 83 हजार सदर सेनामांकन कराने वाले पंकज गुप्ता के पास 3.5 लाख कैश हैं उनकी पत्नी रश्मि गुप्ता के हाथ में 5.65 लाख रुपए की नगदी है रश्मी गुप्ता केपास विभिन्न बैंकों में 32 लाख रुपए जबकि पंकज गुप्ता के पास 83926 रुपए जमा हैं !

Comment List