निजी बस मालिको के लिए खुशखबरी 7 रूटों पर दौड़ेगी अनुबंधित बसे

निजी बस मालिको के लिए खुशखबरी 7 रूटों पर दौड़ेगी अनुबंधित बसे

कुशीनगर न्यूज


शिव शंभू सिंह,

खड्डा,कुशीनगर।

गोरखपुर-नरकटियागंज रेलखंड पर आम आदमियों के लिए सवारी गाड़ियां बंद हो जाने के कारण प्रदेश सरकार ने पूर्वांचल से बिहार के लिए प्राइवेट बस मालिकों से अनुबंध कर 54 रोडवेज की बसों को संचालित करने का निर्णय लिया है।

शासन ने प्राइवेट बसों का रूट भी निर्धारित कर दिया है। नई व्यवस्था के तहत 7 रूट निर्धारित किए गए हैं जिन पर 54 बसें चलाई जाएंगी। जिनका परमिट परिवहन विभाग जारी करेगा।बसों को संचालित करने वाले प्राइवेट इच्छुक व्यक्ति 20 दिसंबर तक परिवहन विभाग के कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं। परमिट शुल्क ₹7500 निर्धारित किया गया है। इस संबंध में राज्य परिवहन प्राधिकरण के सचिव ने दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं।

इन रूटों पर चलेंगी प्राइवेट बसें

गोरखपुर से कप्तानगंज वाया छितौनी घाट बगहा 12  बसे, बरहज से सलेमपुर प्रतापपुर फैक्ट्री मैरवा सिवान ने 11 बसे, सलेमपुर भेंगारी भवानी छापर मीरगंज हथुआ सीमा 5 बसें, समउर से पडरौना छितौनी बगहा 9 बसें बलिया बक्सर बाया भरौली बॉर्डर 6 बसे ,बलिया छपरा बाया माझी घाट 5 बसें, वाराणसी बक्सर बाया वारा और चौसा 6 बसें चलाई जायेगी जो उ0प्र0 राज्य परिवहन विभाग से अनुबंधित होगी।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel