एन सी सी कैडेटों ने किया रक्तदान

एन सी सी कैडेटों ने किया रक्तदान

प्राचार्य ने रक्त दान करने वाले कैडेटों को पौष्टिक आहार हेतु पांच-पांच सौ रुपए देने की घोषणा की है,प्राचार्य ने रक्त दान करने वाले कैडेटों को पौष्टिक आहार हेतु पांच-पांच सौ रुपए देने की घोषणा की है


बस्ती। बस्ती जिले केआचार्य नरेंद्र देव किसान पी जी कॉलेज बभनान गोंडा के एन सी सी कैडेटों ने 48 यूपी वाहिनी एनसीसी गोंडा के कमान अधिकारी कर्नल सुनीत सिंह शौर्य चक्र के दिशा निर्देशन एवं प्रेरणा से आयोजित एनसीसी बटालियन मुख्यालय गोंडा के स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में सम्मिलित होकर रक्तदान किया ।

डॉ एस के पांडेय अध्यक्ष सैन्य विज्ञान विभाग ने बताया कि लीलाधर दुबे के नेतृत्व में आशीष शुक्ला,बृजेश कुमार वर्मा, आकाश यादव , संतोष शर्मा और रक्षा राम यादव ने 1- 1यूनिट रक्त देकर जीवनदान रूपी महायज्ञ में सम्मिलित होकर महाविद्यालय और एनसीसी का मान बढ़ाया है।महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ धर्मेंद्र कुमार शुक्ल ने उपरोक्त कैडेटों के अत्यंत सराहनीय कार्य की प्रशंसा करते हुए

उनके स्वस्थ जीवन की कामना की है। प्राचार्य ने रक्त दान करने वाले कैडेटों को पौष्टिक आहार हेतु पांच-पांच सौ रुपए देने की घोषणा की है। एन सी सी केयर टेकर ऑफिसर विपिन शुक्ल एवं कंपनी क्वार्टर मास्टर कल्पेश पांडेय ने रक्तदान करने वाले केडेटों को रक्तदान हेतु प्रेरित करने एवं रक्तदान शिविर में भेजने का सार्थक प्रयास किया।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel