फर्जी वैनामे के वाद में एसडीएम सहजनवां से, पीड़ित का गुहार एक बार हमारी भी सुने तहसीलदार

फर्जी वैनामे के वाद में एसडीएम सहजनवां से, पीड़ित का गुहार एक बार हमारी भी सुने तहसीलदार

सहजनवां तहसील क्षेत्र रावतापार का मामला


स्वतंत्र प्रभात 

शत्रुघ्न मणि त्रिपाठी


गोरखपुर जनपद  के सहजनवां तहसील क्षेत्र ग्राम  रावतपार में मानसिक रोगी के जमीन को भू माफियाओ द्वारा फर्जी तौर से  बैनामा कराने का मामला सामने आया है , बताया गया बिगत   बर्ष 2012 में  मानसिक रोगी रहे राधे रमण को शादी का झांसा देकर आंशिक भूभाग रकबा एक 


 एकड़ चालीस डिसमिल बैनामा करा लिया गया  ,जब  बड़े भाई राममूरत यादव को पता चला तो तत्काल सहजनवा थाने में मुकदमा  पंजीकृत कराया।  और तहसील आपत्ति डाल दी ।  जिसके बाद दीवानी न्यायलय बांसगांव में चल रहा है । 


वहीं  मृतक राधे रमण के भाई  राममूरत यादव ने बताया हम गरीब ब्यक्ति की भू माफियाओ के आगे  असहाय नजर आ रहे है । बिरोधियो के हौसले बुलंद है।  एसडीएम सहजनवा  से पीड़ित पक्ष गुहार लगाते हुए ,एक बार पीड़ित पक्ष का सुन कर निर्णय लेने का  अनुरोध किया है ।

 बिना पीड़ित पक्ष के बात सुन निर्णय लेना न्याय के पक्ष में नही होगा । उक्त मामले में एसडीएम सुरेश राय से बात हुई तो पीड़ित पक्ष मुलाकात कर चुका है, तहसीलदार से पीड़ित पक्ष की बात सुन कर निर्णय लेने को बताया है ।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel