ग्राम पंचायत सदस्यों ने ग्राम प्रधान के कार्यों पर असंतोष व्यक्त करते हुए डीएम को सौंपा पत्रक

ग्राम पंचायत सदस्यों ने ग्राम प्रधान के कार्यों पर असंतोष व्यक्त करते हुए डीएम को सौंपा पत्रक

 सुरियावां विकास खण्ड के ग्राम सभा महजूदा के ग्राम पंचायत सदस्यों ने जिलाधिकारी को सौपा पत्रक


 


सरस राजपूत (रिपोर्टर)

सुरियावां भदोही  ।


जिले के सुरियावां ब्लॉक अन्तर्गत महाजुदा प्रधान के खिलाफ शुक्रवार  को पंचायत सदस्यों ने  डीएम को पत्रक  सौंपा है। जिसमें ग्राम पंचायत सदस्यों द्वारा बताया गया कि मामला भूमि प्रबंध समिति की बैठक में न उपस्थित होने से संबंधित है।जबकि महजूदा ग्राम सभा की सम्पूर्ण भूमि का आवंटन सन 1982-84 में पात्र ब्यक्तियो को दिया गया वही पूर्व प्रधान निर्मला द्वारा 2000-2001 में साजिश के तहत पत्रावली गायब कराकर फर्जी तरीके से उप जिला मजिस्ट्रेट भदोही के यहाँ 33/39 में पत्रावली के अभाव में खारिज करा दिया गया

जोकि इस समय पत्रावली मौजूद है जिन लोगों को आवंटन हुआ है वह लोग आज भी अपनी आवंटन की भूमि पर कब्जा है एवं न्यायालय में मुकदमा चल रहा है जबकि नया आवंटन होने पर गाँव में मार पीट की सम्भावना होने से हम प्रार्थीगण सहमे हुए है सदस्यों के बताया कि ग्राम सभा की तीन बार बैठक में हम सब शामिल हुए और हस्ताक्षर भी किए जिससे हमारे गाँव का विकास कार्य अवरुद्ध न हो लेकिन हमारे ग्राम प्रधान राजमणि पांडे जो दबंग किस्म के ब्यक्ति है हमलोगो के साथ अभद्रता से पेश आते हैं जबकि प्रधान राजमणि के खिलाफ फौजदारी में संगीन धाराओं में मुकदमा चल रहा है वही वर्तमान प्रधान झूठा प्रार्थना पत्र जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत व उसी पत्र को प्रेस विज्ञप्ति मे दिया जब हम सदस्यगण प्रधान राजमणि के गलत कार्यो का विरोध करने लगे

तो प्रधान ने जिलाधिकारी के यहाँ फर्जी पत्रक देकर हम  लोगो के ऊपर कार्यवाही करवाने के साथ सदस्यता रद्द करवाने की बात कर रहा है। वही ग्राम पंचायत सदस्यों ने बताया की  गांव के मनरेगा कार्यों की कार्य योजना बनाने में भी उनके फर्जी हस्ताक्षर रजिस्टर में दर्ज किए जा रहे हैं। मनरेगा कार्य में भी काफी घपला किया जा रहा है। ग्राम प्रधान के कार्य से वह कतई संतुष्ट नहीं हैं। इन्हीं सभी आरोपों को लेकर शुक्रवार को उक्त सभी ग्राम पंचायत सदस्य कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे और वहां सभी सदस्यों ने संयुक्त परेड कर जिलाधिकारी को ग्राम प्रधान के विरुद्ध पत्रक सौंपा। इस मौके पर सदस्य सुरेश यादव, भोथु, अशर्फी, नन्चू,जिलेदार,महेंद्र, कल्लू, कमलेश, राजकुमारी,आदि लोग मौजूद रहे ।

 

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel