सैकड़ों छात्र-छात्राओं को वितरित किया गया बैग।

सैकड़ों छात्र-छात्राओं को वितरित किया गया बैग।

सैकड़ों छात्र-छात्राओं को वितरित किया गया बैग। सुरज शुक्ला (रिपोर्टर ) खमरिया औराई । औराई थाना क्षेत्र के अंतर्गत अहिमनपुर मे कम्पोज़िट स्कूल खमरिया के छात्र-छात्राओं को एस॰एम॰सी॰ अध्यक्ष प्रदीप दूबे की उपस्थिति में बैग वितरित किया गया तथा मिशन प्रेरणा की ई- पाठशाला की पर्ची भी बाटी गयी। बताते चले की कुल 201 बच्चों

सैकड़ों छात्र-छात्राओं को वितरित किया गया बैग।

सुरज शुक्ला (रिपोर्टर )

खमरिया औराई ।

औराई  थाना क्षेत्र के  अंतर्गत अहिमनपुर मे कम्पोज़िट स्कूल खमरिया के छात्र-छात्राओं को एस॰एम॰सी॰ अध्यक्ष प्रदीप दूबे की उपस्थिति में बैग वितरित किया गया तथा मिशन प्रेरणा की ई- पाठशाला की पर्ची  भी बाटी गयी।

बताते चले की कुल   201 बच्चों को बैग  वितरित किया गया।  इस अवसर पर  नोडल शिक्षक संकुल अरविन्द दुबे, स०अ० अनुराग शुक्ला , कृष्णा सिंह , शिक्षामित्र  जितेन्द्रनाथ पाण्डेय  आदि उपस्थित रहे।

पचपेड़वा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, विभिन्न मामलों में 08 वारंटियों की गिरफ्तारी Read More पचपेड़वा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, विभिन्न मामलों में 08 वारंटियों की गिरफ्तारी

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel