सम्मान समारोह का हुआ पोस्टर विमोचन

सम्मान समारोह का हुआ पोस्टर विमोचन

इंकलाब फाउंडेशन द्वारा कराई जा रही है विभिन्न प्रतियोगिताए गोण्डा – जनपद के शिवा कम्पीटन हब संस्थान पर इंकलाब फाउंडेशन की संरक्षक डॉ अजय पाठक, अश्वनी श्रीवास्तव, संजू मिश्रा व अनिल सिंह द्वारा अवध रत्न सम्मान समारोह व अखिल भारतीय साहित्यिक महोत्सव का पोस्टर विमोचन किया गया जिसमें कार्यक्रम से सम्बंधित सभी जानकारियां उपलब्ध कराई

इंकलाब फाउंडेशन द्वारा कराई जा रही है विभिन्न प्रतियोगिताए

गोण्डा –
जनपद के शिवा कम्पीटन हब संस्थान पर इंकलाब फाउंडेशन की संरक्षक डॉ अजय पाठक, अश्वनी श्रीवास्तव, संजू मिश्रा व अनिल सिंह द्वारा अवध रत्न सम्मान समारोह व अखिल भारतीय साहित्यिक महोत्सव का पोस्टर विमोचन किया गया जिसमें कार्यक्रम से सम्बंधित सभी जानकारियां उपलब्ध कराई गई ।
इंकलाब फाउंडेशन के अध्यक्ष अविनाश सिंह ने बताया कि जनपद में यह पहला सबसे बड़ा गैर राजनीतिक महोत्सव है जिसमें जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में अच्छा कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा जिसके लिए अलग अलग वर्गों के लोगों को सम्मानित किया जाना है जिसमें युवा, पत्रकार, महिला, वृद्ध, छात्र, शिक्षक, इंजीनियर, सफाई कर्मी व अन्य लोगों को शामिल किया गया है।इसके साथ ही जनपद में जिन्होंने कोरोना के समय अपने जान की परवाह किए बिना गरीबों की सेवा कर रहे थे व डॉक्टरों को जो सच मे कोरोना वारियर्स को सम्मानित किया जाना है जिसके लिए आयोजक समिति सूची तैयार कर रही हैं।इसके साथ जनपद के हर स्कूल व महाविद्यालय के टॉप छात्रों को सम्मानित किया जाएगा । कार्यक्रम सह संयोजक अभिनव श्रीवास्तव व अंजलि पाठक ने कहा कि जनपद ने छात्रों के प्रतिभा को बाहर निकालने के लिए इंकलाब फाउंडेशन के द्वारा नृत्य, गायन, भाषण, अभिनय व निबन्ध की प्रतियोगिता कराई जा रही हैं ।
वंशिका सिंह व प्रवक्ता दिलीप जयसवाल ने कहा कि जनपद के विभिन्न कालेजों व संस्थाओं से कार्यक्रम में विभिन्न कार्यक्रमों को प्रस्तुत किया जाएगा ।
अभिनेता साजिद खान ने कहा कि यह सबसे भव्य कार्यक्रम होगा जनपद का क्योंकि पहली बार जनपद में प्रतियोगिता में अभिनय को शामिल किया गया है जिससे बाद विभिन्न प्रतिभाएं निखर कर बाहर आएंगी ।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel