
स्टेट बैंक का सर्वर फेल होने से ग्राहक हुए परेशान ।
एस •बी• आई• का सर्वर फेल, ग्राहक परेशान । स्टेट बैंक का सर्वर फेल होने से ग्राहक हुए परेशान । संजय उपाध्याय (रिपोर्टर ) चौरी भदोही । भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की चौरी बाजार स्थित शाखा में मंगलवार को सुबह से ही सर्वर फेल रहा। इसके चलते ग्राहकों को पहले तो लाइन में खड़े होकर
एस •बी• आई• का सर्वर फेल, ग्राहक परेशान ।
स्टेट बैंक का सर्वर फेल होने से ग्राहक हुए परेशान ।
संजय उपाध्याय (रिपोर्टर )
चौरी भदोही ।
भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की चौरी बाजार स्थित शाखा में मंगलवार को सुबह से ही सर्वर फेल रहा। इसके चलते ग्राहकों को पहले तो लाइन में खड़े होकर इसके ठीक होने का इंतजार करना पड़ा और
जब इसकी उम्मीद खत्म हो गई तो वे निराश होकर घर लौट गए। बताते चले की जिले के चौरी बाजार क्षेत्र मे भारतीय स्टेट बैंक की यह सबसे बड़ी और पुरानी शाखा है। यहां खाताधारकों की संख्या हजारों में है।
इसमें अधिकारियों कर्मचारियों की सेलरी से लेकर पेंशन तथा अन्य योजनाओं की पेंशन के लाभार्थी भी लेन-देन करते हैं। यही नहीं किसानों और व्यापारियों के भी खाते इस बैंक में हैं। यहां भीड़ को देखते हुए दूरदराज के लोग लेन-देेन के लिए सुबह ही बैंक में पहुंच जाते हैं, ताकि उनका काम जल्दी हो जाए,
लेकिन उन्हें बैंक के गेट पर ही सर्वर फेल होने का नोटिस देखने को मिला। फिर भी ग्राहक इस उम्मीद में बैंक में रुके रहे कि शायद सर्वर ठीक हो जाए, लेकिन शाम साढ़े चार बजे तक सर्वर ठीक नहीं हो सका। वही खाताधारको ने बताया कि सर्वर फेल होने के कारण उन्हें कैश नहीं मिल पाया।
बैंक में सुबह से ही सर्वर फेल था, जिसकी वजह से लेन- देन सहित बैंक का सभी काम ठप रहा।वही बैंक मैनेजर देवनन्दन प्रसाद ने बताया की यह समस्या दो-तीन दिन से लगातार बनी हुई है , और जिसके कारण ग्राहक को काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है । हालांकि तकनीकी विशेषज्ञ उसे ठीक करने में लगे हुए हैं।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें
शिक्षा

Comment List