भदोही:सपा ने घेरा बनाकर, अलाव के साथ लगाया चौपाल ।

भदोही:सपा ने घेरा बनाकर, अलाव के साथ लगाया चौपाल । ए •के •फारूखी (रिपोर्टर) ज्ञानपुर,भदोही:- समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जी के निर्देश पर जनपद भदोही में तीनों विधानसभा में अलाव जलाकर घेरा बनाकर चौपाल लगाकर के भाजपा सरकार के किसान विरोधी काला कानून को बताया गया। समाजवादी

भदोही:सपा ने घेरा बनाकर, अलाव के साथ लगाया चौपाल ।

ए •के •फारूखी (रिपोर्टर)

ज्ञानपुर,भदोही:-

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जी के निर्देश पर जनपद भदोही में तीनों विधानसभा में अलाव जलाकर घेरा बनाकर चौपाल लगाकर के भाजपा सरकार के किसान विरोधी काला कानून को बताया गया।
समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष बाल विद्या विकास यादव ने तीनों विधानसभा में कार्यक्रम आयोजित कर अपने सम्बोधन में किसान विरोधी काले कानून की जोरदार निंदा किया।

कहा कि तानाशाही भाजपा सरकार, जो चंद पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए किसानों पर कानून जबरदस्ती थोपा है, उसे अविलम्ब वापस लेने पर चर्चा किया गया। किसानों ने कहा कि भाजपा सरकार ने आम आदमी को धोखा देने का काम किया है।

भाजपा ने देश के अन्नदाता को भी नहीं बख्शा और कहा कि इस काले कानून को जब तक भाजपा सरकार वापस नहीं लेती है, सरकार के खिलाफ किसानों का जन आंदोलन चलता रहेगा।कहा कि जुल्मी भाजपा सरकार लोकतंत्र और संविधान का गला घोट दिया है, किसानों ने उत्तर प्रदेश के विकास पुरुष खेत और

खलिहान और कुशाल से ताल्लुक रखने वाले जनहित के नेता आदरणीय अखिलेश यादव जी के पूर्व के कार्यों को सराहा और कहा आने वाले दिनों में जनता कल्याणकारी मा0 अखिलेश यादव जी के नेतृत्व में सरकार बनाने का काम करेंगे। घेरा बना कर अलाव के साथ चौपाल लगाकर जिलामहासचिव ह्रदय नारायण प्रजापति ने ममहर सहित क्ई जगह किसानों को संघर्ष के लिये प्रेरित किया।इस मौके पर मनोज कनौजिया रवि यादव भी शामिल रहे।

इसी क्रम में जखाव दलित बस्ती में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश सोनकर के नेतृत्व में किसानों को भाजपा की दमनकारी काला कानून के विषय में बताया गया उनके साथ इजहार अंसारी, केस नारायण यादव, संतोष यादव, पवन यादव, डाक्टर प्रदीप यादव, सहित अन्य रहे।

इसी तरह डीघ ब्लॉक में अजय पाल के नेतृत्व में इटहरा तथा विधानसभा अध्यक्ष लालचंद बिन्द के नेतृत्व में मनीपुर और पूर्व मंत्री राम किशोर बिन्द मंत्री जी ने मदनपुर तथा पूर्व विधायक औराई मधुबाला पासी के नेतृत्व झौवा,बाबुसराय,एवं ज्ञानपुर के ब्लॉक अध्यक्ष संत लाल यादव के नेतृत्व में जायजापुर ,काशी नाथ पाल के नेतृत्व में बहुता ,संतोष यादव के नेतृत्व पाल चौराहा,

विधानसभा अध्यक्ष सतोष यादव के नेतृत्व में कुढवा, दुर्गागंज सुरियावा में रमापति यादव बसवापुर में पूर्व जिलाध्यक्ष प्रदीप यादव , कलुटपुर मे सनवारुल हक , अनिल पासी उगापुर में, सीताराम यादव समधा में, और सपा के उ0प्र0के पूर्व सचिव कुंवर प्रमोद चंद्र मौर्य सोन्ईचा, मोढ़ में पूर्व विधायक जाहिद बेग,

उधवा में चंद बालक यादव, अधूरा में डॉक्टर रविशंकर मिश्रा, सुल्तानापुर में सुनील कुमार यादव, जौहरपुर में पवन यादव, जाठी में सूबेदार यादव,औराई में ब्लाक अध्यक्ष विनोद यादय, औराई वारीगाव,पुरुषोत्तम पुर, लक्ष्मणिया मे पूर्व प्रधान फुलचन्द यादव, सेऊर में जटा शंकर यादव, माधव सिंह, केस नारायण यादव तथा

इटवा ग्राम सभा में पूर्व विधायक बेचू राम यादव के यहां गुलाब यादव, विनोद यादव, प्रधान सूबेदार यादव, बिन्दु सरोज, अमरनाथ यादव, विनोद यादव,तथा पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश सोनकर व जयरामपुर में,रामकरण मालिक ने घेरा बनाकर अलाव जलाकर किसानों के साथ चौपाल लगाया।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel