क्षेत्राधिकारी भूषण वर्मा ने किया ज्ञानपुर कोतवाली का निरीक्षण ।

क्षेत्राधिकारी भूषण वर्मा ने किया ज्ञानपुर कोतवाली का निरीक्षण । ए •के• फारूखी (रिपोर्टर) ज्ञानपुर,भदोही । पुलिस क्षेत्राधिकारी भूषण वर्मा ने गुरुवार को ज्ञानपुर कोतवाली का निरीक्षण कर हकीकत परखी। कोतवाली परिसर पहुंचते ही पुलिसकर्मियों ने उन्हें सलामी दी।इसके बाद क्षेत्राधिकारी भूषण वर्मा ने एक-एक अभिलेख जांचा।शस्त्रागार में रखे शस्त्रों को चेक किया और उनके

क्षेत्राधिकारी भूषण वर्मा ने किया ज्ञानपुर कोतवाली का निरीक्षण ।

ए •के•  फारूखी  (रिपोर्टर)

ज्ञानपुर,भदोही ।

पुलिस क्षेत्राधिकारी भूषण वर्मा ने गुरुवार को ज्ञानपुर कोतवाली का निरीक्षण कर हकीकत परखी। कोतवाली परिसर पहुंचते ही पुलिसकर्मियों ने उन्हें सलामी दी।इसके बाद क्षेत्राधिकारी भूषण वर्मा ने एक-एक अभिलेख जांचा।शस्त्रागार में रखे शस्त्रों को चेक किया और उनके रख-रखाव परविशेष ध्यान देने को कहा।

कम्प्यूटर कक्ष का मुआयना कर आवश्यक निर्देश दिए।इसके बाद वे रसोईघर में पहुंचे और और भोजन की गुणवत्ता जांची।सब्जी मे गुणवत्ता की कमी पर भड़क उठे और भोजन गुणवत्ता पूर्ण बनाने के निर्देश दिये।बैरक व परिसर की साफ-सफाई भी देखी।

सड़क दुघर्टना में जान बचाने को  स्ट्रेचर दान दिए  Read More सड़क दुघर्टना में जान बचाने को  स्ट्रेचर दान दिए 

क्षेत्राधिकारी भूषण वर्मा ने किया ज्ञानपुर कोतवाली का निरीक्षण ।

अवैध कब्जा का मामला एसडीएम कोर्ट से पहुंचा हाई कोर्टसरकारीजमीनपरभूमाफिया का कब्जा एसडीएम की चुप्पी पर सवालतहसीलदार विनय प्रभाकर की मिली भगत से सामुदायिक विकास योजना की भूमि पर अबैध कब्जा Read More अवैध कब्जा का मामला एसडीएम कोर्ट से पहुंचा हाई कोर्टसरकारीजमीनपरभूमाफिया का कब्जा एसडीएम की चुप्पी पर सवालतहसीलदार विनय प्रभाकर की मिली भगत से सामुदायिक विकास योजना की भूमि पर अबैध कब्जा

वीट निरोधात्मक कार्यवाई,गिरफ्तारी और विवेचना के स्थिति की समीक्षा की।सीओ ने लम्बित विवेचनाओं को शीघ्र पूरा करने व अपराध को रोकने के लिये पुलिस गश्त पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि सभी पुलिसकर्मी अपने-अपने बीट पर पूरी तरह से मुस्तैद रहे। कहा कि ठंड में रात में और भी अधिक मुस्तैद रहने की आवश्यकता है।

नगर निकायों में जनसुविधाओं के उन्नयन को लेकर डीएम की अध्यक्षता में बैठक संपन्न Read More नगर निकायों में जनसुविधाओं के उन्नयन को लेकर डीएम की अध्यक्षता में बैठक संपन्न

उन्होंने अपराध नियंत्रण शांति सुरक्षा बनाए रखें आवश्यक निर्देश दिए।  इस दौरान महिला-हेल्पलाइन आदि कार्यों को परखा। निरीक्षण के दौरान पुलिसकर्मियों में हड़कंप रहा। निरीक्षण सकुशल पूर्ण होने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली। इस मौके पर समस्त उपनिरीक्षक,पुलिसकर्मी  व होमगार्ड आदि तैनात रहे। बताते चलें कि निरीक्षण के उपरांत मौके पर पहुंचे प्रेस-प्रतिनिधियों को बाईट देने से स्पष्ट इंकार कर दिये।

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel