
क्षेत्राधिकारी भूषण वर्मा ने किया ज्ञानपुर कोतवाली का निरीक्षण ।
क्षेत्राधिकारी भूषण वर्मा ने किया ज्ञानपुर कोतवाली का निरीक्षण । ए •के• फारूखी (रिपोर्टर) ज्ञानपुर,भदोही । पुलिस क्षेत्राधिकारी भूषण वर्मा ने गुरुवार को ज्ञानपुर कोतवाली का निरीक्षण कर हकीकत परखी। कोतवाली परिसर पहुंचते ही पुलिसकर्मियों ने उन्हें सलामी दी।इसके बाद क्षेत्राधिकारी भूषण वर्मा ने एक-एक अभिलेख जांचा।शस्त्रागार में रखे शस्त्रों को चेक किया और उनके
क्षेत्राधिकारी भूषण वर्मा ने किया ज्ञानपुर कोतवाली का निरीक्षण ।
ए •के• फारूखी (रिपोर्टर)
ज्ञानपुर,भदोही ।
पुलिस क्षेत्राधिकारी भूषण वर्मा ने गुरुवार को ज्ञानपुर कोतवाली का निरीक्षण कर हकीकत परखी। कोतवाली परिसर पहुंचते ही पुलिसकर्मियों ने उन्हें सलामी दी।इसके बाद क्षेत्राधिकारी भूषण वर्मा ने एक-एक अभिलेख जांचा।शस्त्रागार में रखे शस्त्रों को चेक किया और उनके रख-रखाव परविशेष ध्यान देने को कहा।
कम्प्यूटर कक्ष का मुआयना कर आवश्यक निर्देश दिए।इसके बाद वे रसोईघर में पहुंचे और और भोजन की गुणवत्ता जांची।सब्जी मे गुणवत्ता की कमी पर भड़क उठे और भोजन गुणवत्ता पूर्ण बनाने के निर्देश दिये।बैरक व परिसर की साफ-सफाई भी देखी।
वीट निरोधात्मक कार्यवाई,गिरफ्तारी और विवेचना के स्थिति की समीक्षा की।सीओ ने लम्बित विवेचनाओं को शीघ्र पूरा करने व अपराध को रोकने के लिये पुलिस गश्त पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि सभी पुलिसकर्मी अपने-अपने बीट पर पूरी तरह से मुस्तैद रहे। कहा कि ठंड में रात में और भी अधिक मुस्तैद रहने की आवश्यकता है।
उन्होंने अपराध नियंत्रण शांति सुरक्षा बनाए रखें आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान महिला-हेल्पलाइन आदि कार्यों को परखा। निरीक्षण के दौरान पुलिसकर्मियों में हड़कंप रहा। निरीक्षण सकुशल पूर्ण होने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली। इस मौके पर समस्त उपनिरीक्षक,पुलिसकर्मी व होमगार्ड आदि तैनात रहे। बताते चलें कि निरीक्षण के उपरांत मौके पर पहुंचे प्रेस-प्रतिनिधियों को बाईट देने से स्पष्ट इंकार कर दिये।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List