तारा अक्षर+ में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर राजेश कुशवाहा व टीम अवार्ड से हुई सम्मानित ।
तारा अक्षर+ में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर राजेश कुशवाहा व टीम अवार्ड से हुई सम्मानित । गौरव पुरी (रिपोर्टर ) भदोही । सोसाइटी फॉर डेवलपमेंट अल्टरनेटिव्स तथा सार्थक संस्था के संयुक्त तत्वावधान में तारा अक्षर+ साक्षरता कार्यक्रम भदोही जिले के औराई व भदोही ब्लॉक के 32 गाँवों में संचालित किया जा रहा है । डेवलपमेंट अल्टरनेटिव्स
तारा अक्षर+ में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर राजेश कुशवाहा व टीम अवार्ड से हुई सम्मानित ।
गौरव पुरी (रिपोर्टर )
भदोही ।
सोसाइटी फॉर डेवलपमेंट अल्टरनेटिव्स तथा सार्थक संस्था के संयुक्त तत्वावधान में तारा अक्षर+ साक्षरता कार्यक्रम भदोही जिले के औराई व भदोही ब्लॉक के 32 गाँवों में संचालित किया जा रहा है । डेवलपमेंट अल्टरनेटिव्स हर साल अपने वार्षिक दिवस समारोह में संस्था में सर्वश्रेष्ठ काम करने वाले लोगों को पुरस्कृत करती है |
तारा अक्षर+ कार्यक्रम में कार्यरत 40 स्टाफ औराई व भदोही ब्लॉक के अन्तर्गत कार्यरत हैं जिनमें से वर्ष 2020 में कोविड-19 वैश्विक महामारी के दौरान सर्वश्रेष्ठ काम करने वाले बीसी राजेश कुशवाहा
,सीनियर सुपरवाइजर कृष्ण मुरारी, तारा सहेली चादनी मौर्य, सुषमा, कंचन बिन्द,पूजा
एवं नव साक्षर महिला कलुई देवी,राधिका पाल,संगीता देवी,रागिनी को चयन के विभिन्न मापदंडों को अपनाने के पश्चात पुरस्कार के लिए चयनित किया गया। सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले लोगों को पुरस्कृत करने हेतु भब्य समारोह का आयोजन किया गया |जिसके मुख्य अतिथ लीड बैंक जिला प्रबन्धक (LDM) भदोही ने संबोधित करते हुए कहा कि ये एक प्रतिष्ठित पुरस्कार है।
जोकि आपको आपके बेहतर प्रदर्शन के लिए दिया जा रहा है इस प्रदर्शन को आपको हमेशा बेहतर बनाये रखना है । इस तरह के पुरस्कार आपके जीवन में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं । उन्होंने तारा अक्षर टीम के बाकी सदस्यों को भी इसी तरह बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया ।
तारा अक्षर परियोजना मे सर्वश्रेष्ठ काम करने वाले लोगों को अवार्ड से सम्मानित करते हुए कार्य की सराहना किया | इस मौके पर समस्त तारा सहेली, सुपरवाजर , सीनियर सुपरवाजर तथा ब्लॉक कोऑर्डिनेटर एंव सार्थक संस्था सचिव मधुश्री पाण्डेय उपस्थित रहे ।
सार्थक संस्था के सचिव मधुश्री पाण्डेय ने अपने सम्बोधन में परियोजना से जुड़े सभी लोगों के कार्यों की प्रशंसा की तथा सभी को अपना काम सर्वश्रेष्ठ तरीके से करने के लिए प्रोत्साहित किया । तारा अक्षर कार्यक्रम के चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर कर्नल एम. एस. आहलुवालिया ने पुरस्कृत लोगों को बधाई सन्देश तथा शुभकामनायें दी |
Comment List