टेन्ट से भरा ट्रैक्टर-ट्राली पलटी, तीन मजदूर हुये बुरी तरह से घायल ।

टेन्ट से भरा ट्रैक्टर-ट्राली पलटी, तीन मजदूर हुये बुरी तरह से घायल । सरस राजपूत (रिपोर्टर ) महजुदा भदोही । सुरियावां पाली मार्ग पर महजुदा यादव बस्ती के पास टेंट का सामान लेकर जा रही ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में तीन मजदूर घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने घायलों को उपचार के लिए

टेन्ट  से भरा ट्रैक्टर-ट्राली पलटी, तीन मजदूर  हुये बुरी तरह से घायल ।

सरस राजपूत (रिपोर्टर )

महजुदा  भदोही । 

सुरियावां  पाली  मार्ग पर  महजुदा यादव बस्ती  के  पास टेंट का सामान लेकर जा रही ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में तीन  मजदूर घायल हो गए।  स्थानीय लोगों ने घायलों को उपचार के लिए भर्ती कराया है।  बताते चले की  सुरियावां पाली मार्ग के मध्य महजूदा बाजार  यादव बस्ती  के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर बेकाबू होकर पलट गया।

टेन्ट  से भरा ट्रैक्टर-ट्राली पलटी, तीन मजदूर  हुये बुरी तरह से घायल ।

हादसे में टेन्ट कर्मी  ट्राली व कुर्सी मेजों के नीचे दब गए। चीख सुनकर लोग दौड़ पड़े।  स्थानीय  निवासी राजू यादव व मिन्दर यादव आदि की  मदद से घायलों को बाहर निकालकर एम्बुलेंस को सुचित किया  गया कुछ ही समय में मौके पर  ग्राम प्रधान जयप्रकाश यादव भी पहुच गये ।

अवैध कब्जा का मामला एसडीएम कोर्ट से पहुंचा हाई कोर्टसरकारीजमीनपरभूमाफिया का कब्जा एसडीएम की चुप्पी पर सवालतहसीलदार विनय प्रभाकर की मिली भगत से सामुदायिक विकास योजना की भूमि पर अबैध कब्जा Read More अवैध कब्जा का मामला एसडीएम कोर्ट से पहुंचा हाई कोर्टसरकारीजमीनपरभूमाफिया का कब्जा एसडीएम की चुप्पी पर सवालतहसीलदार विनय प्रभाकर की मिली भगत से सामुदायिक विकास योजना की भूमि पर अबैध कब्जा

टेन्ट  से भरा ट्रैक्टर-ट्राली पलटी, तीन मजदूर  हुये बुरी तरह से घायल ।

  जिसने   घायलों को एम्बुलेंस से इलाज के लिए सामुदायिक केंद्र सुरियावां भेजा । वही इस हादसे की वजह से  घंटो भर जाम रहा जिससे वहा पर मौजूद ग्राम वासियों के मदद से सभी सामान को रोड से उठाकर,  एक तरफ किया गया जिसमें बताया जा रहा है कि तीन लोगों को काफी गंभीर चोट लगी है ।

पुरानी पेन्शन बहाली के आंदोलन में शहीद हुए डॉ. राम आशीष सिंह को किया नमन Read More पुरानी पेन्शन बहाली के आंदोलन में शहीद हुए डॉ. राम आशीष सिंह को किया नमन

वही टेंट कर्मी ने बताया कि हमलोग सहदेवपुर से कार्यक्रम समाप्त करके अपने घर को जा रहे थे तभी अचानक ये हादसा हुआ और तीन लोग टाली से भरा सामान था उसपर बैठे थे । जिससे उनलोगों को काफी चोटे  आई  है ।

माघ मेल सुरक्षा तैयारियों की  पुलिस उपायुक्त नगर ने किया  व्यापक निरीक्षण। Read More माघ मेल सुरक्षा तैयारियों की पुलिस उपायुक्त नगर ने किया व्यापक निरीक्षण।

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel