सेवानिवृत्त प्रोन्नति निरीक्षक को सुरियावां थाने में दी गई विदाई ।

सेवानिवृत्त प्रोन्नति निरीक्षक को सुरियावां थाने में दी गई विदाई । सरस राजपूत (रिपोर्टर ) सुरियावां ,भदोही । सुरियावां थाने के सबसे वरिष्ठ पुलिसकर्मी अक्षैवरनाथ यादव का 18 नवंबर 2020 को प्रोन्नत हुआ था जो की उप निरीक्षक से निरीक्षक बने थे । जिनके रिटायरमेंट पर जहाँ मंगलवार को एसपी भदोही द्वारा विदाई समारोह पर

सेवानिवृत्त प्रोन्नति निरीक्षक को सुरियावां थाने में दी गई विदाई ।

सरस राजपूत (रिपोर्टर )

सुरियावां ,भदोही । 

सुरियावां  थाने के सबसे वरिष्ठ पुलिसकर्मी अक्षैवरनाथ यादव का  18 नवंबर 2020 को  प्रोन्नत  हुआ था   जो की उप निरीक्षक  से  निरीक्षक बने थे । जिनके रिटायरमेंट पर जहाँ मंगलवार को एसपी भदोही द्वारा विदाई समारोह पर स्वागत किया गया था । 

वहीं आज बुधवार को अपने पैत्रिक आवास जाने के मौके पर सुरियावां थानाध्यक्ष  प्रदीप कुमार व मय पुलिस टीम द्वारा भावुक होकर विदा किया गया। बताते चले की  बुद्धवार को थाना परिसर में आयोजित एक समारोह में उन्हें भावभीनी विदाई दी गई। वे बीते 30 नवंबर 2020 को सेवानिवृत्त हुए थे।

कप्तानगंज थाने पर शव को रखकर परिजनों ने किया प्रदर्शनकर स्कूल बहन के खिलाफ दर्ज हो मुकदमा Read More कप्तानगंज थाने पर शव को रखकर परिजनों ने किया प्रदर्शनकर स्कूल बहन के खिलाफ दर्ज हो मुकदमा

सेवानिवृत्त प्रोन्नति निरीक्षक को सुरियावां थाने में दी गई विदाई ।

निरीक्षक पद तक रिटायर्ड  अक्षैवरनाथ यादव ने सुरियावां थाना में अंतिम अवसर पर प्रभारी निरीक्षक प्रदीप  के संग रहकर  अपनी सेवाएं प्रदान की। पुलिस-प्रशासन व नागरिकों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने के उनके प्रयास सराहनीय रहे हैं।

बीडीओ सुरियावां का सख्त आदेश,लापरवाही पर होगी कार्यवाही Read More बीडीओ सुरियावां का सख्त आदेश,लापरवाही पर होगी कार्यवाही

समारोह में थाना प्रभारी प्रदीप कुमार   ने कहा कि अक्षैवरनाथ के रिटायरमेंट के साथ थाने के सबसे अनुभवी साथी हमारे  बीच से विदा हो रहे हैं। उनके कार्यों को हमेशा याद किया जाएगा। थाने के दीवान शेरबहादुर सिंह ने कहा कि पद छोटा हो या बड़ा व्यक्ति अपनी कर्तव्यनिष्ठा से बड़ा होता है। इसे यादव जी ने बखूबी निभाया है।

15 लाख की लागत से बने सामुदायिक शौचालय का जिपं सदस्य ने किया लोकार्पण Read More 15 लाख की लागत से बने सामुदायिक शौचालय का जिपं सदस्य ने किया लोकार्पण

थाना परिवार एवं ग्रामीणों की ओर से सेवानिवृत्त अछैवरनाथ यादव  को शॉल ओढ़ाकर और माला पहनाकर सम्मानित किया गया। मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।इस मौके पर अवधनाथ राय, प्रदीप सरोज, शिवशंकर, रविशंकर राय,सहित समस्त पुलिसकर्मी, उपस्थित रहे ।

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel