
डीएम की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में शक्ति चैम्पियंस कार्यक्रम सम्पन्न ।
◆महिला कल्याण विभाग की प्रियंका व रेशमा को शक्ति चैम्पियनशिप का खिताब◆ । ए •के • फारूखी (रिपोर्टर ) ज्ञानपुर, भदोही । जिलाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद की अध्यक्षता में शुक्रवार कोस्थानीय कलेक्ट्रेट सभागार भदोही में शक्ति चैम्पियनस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मिशन शक्ति योजना के तहत महिला कल्याण विभाग की जिला समन्यवक प्रियंका गुप्ता एवं
◆महिला कल्याण विभाग की प्रियंका व रेशमा को शक्ति चैम्पियनशिप का खिताब◆ ।
ए •के • फारूखी (रिपोर्टर )
ज्ञानपुर, भदोही ।
जिलाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद की अध्यक्षता में शुक्रवार कोस्थानीय कलेक्ट्रेट सभागार भदोही में शक्ति चैम्पियनस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मिशन शक्ति योजना के तहत महिला कल्याण विभाग की जिला समन्यवक प्रियंका गुप्ता एवं रेशमा भारती व अन्य महिलाओं को शक्ति चैम्पियनस् के रूप में चिन्हांकन तथा नियोजित प्रकार से पहचान पत्र/बैच व कार्य वितरण किया गया और प्रशस्ति पत्र भी दिया गया।
शक्ति चैम्पियनस् महिलाओं द्वारा 01 अक्टूबर, 2020 से मिशन शक्ति योजना के अन्तर्गत ग्राम, ब्लाॅक, जनपद स्तर पर महिलाओं तथा बच्चों के सुरक्षा, संरक्षण व हिंसा पर रोकथाम, दहेज शोषण, शारीरिक और मानसिक शोषण, बाल विवाह, बाल श्रम, भिक्षावृत्ति, यौनिक हिंसा तथा छेड़छाड के विरोध, पुलिस को रिपोर्ट करना, सम्बन्धित हेल्पलाईन 1090 वुमन पावर लाईन,
1098 चाइल्ड लाइन, 108 एम्बुलंेस सेवा, 102 स्वास्थ्य सेवा, 112 इंटीग्रेटेड हेल्प लाईन, 1076 मुख्यमंत्री हेल्प लाइन, 181 महिला हेल्प लाईन का प्रचार-प्रसार कर रही है। इस अवसर पर एसडीएम ज्ञान प्रकाश, जिला प्रोबेशन अधिकारी महेन्द्र यादव, जिला प्रोबेशन कार्यालय से राजकुमार गुप्ता एवं मुख्य विकास कार्यालय से राकेश सिंह आदि उपस्थित रहें।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें
शिक्षा

Comment List