सुप्रसिद्ध धनुष यज्ञ के लिये डीएम से मांगी अनुमति, डेट-फिक्स ।

सुप्रसिद्ध धनुष यज्ञ के लिये डीएम से मांगी अनुमति, डेट-फिक्स । ए •के • फारूखी (रिपोर्टर) ज्ञानपुर, भदोही । कोरोना काल में उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के मोंढ़ बाजार अंतर्गत सुप्रसिद्ध धनुषयज्ञ मेले में प्रभु श्रीराम का जन्म,ताड़का वध ,फुलवारी वारी,धनुष यज्ञ, श्रीराम जानकी विवाह, बिदाई और खिचड़ी का कार्यक्रम होता चला आ रहा

सुप्रसिद्ध धनुष यज्ञ के लिये डीएम से मांगी अनुमति, डेट-फिक्स ।

ए •के • फारूखी  (रिपोर्टर)

ज्ञानपुर, भदोही ।

कोरोना काल में उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के मोंढ़ बाजार अंतर्गत सुप्रसिद्ध धनुषयज्ञ मेले में प्रभु श्रीराम का जन्म,ताड़का वध ,फुलवारी वारी,धनुष यज्ञ, श्रीराम जानकी विवाह, बिदाई और खिचड़ी का कार्यक्रम होता चला आ रहा है। 

इस वर्ष  भी  पंचांग के अनुसार  श्री राम  जन्म  15.12.2020 को, ताड़का वध 16.12.2020 को,फुलवारी वारी 17.12.2020 को,धनुष यज्ञ 18.12. 2020 को, शुभ विवाह19.12. 2020को और खिचड़ी .20.12. 2020 को सुनिश्चित है।जिसमें अंतिम दो दिनों शुभ विवाह एवं खिचड़ी पर दूरदराज क्षेत्रों से आए श्रद्धालुओं की काफी भीड़ एकत्र होती है।

मोढ़ क्षेत्र के सुप्रसिद्ध धनुष-यज्ञ मेले के आयोजन को मेला आयोजन समिति के अमरनाथ सिंह व विश्व हिंदू परिषद काशी प्रांत के विशेष जनसम्पर्क प्रमुख श्रीयेश कुमार सिंह ने डीएम को पत्र देकर मेले के निर्देश का अनुरोध पत्र सौंप कर अनुमति प्राप्त कर ली है। इस मौके पर  राजेश सिंह  अशोक सिंह  राम बहादुर सिंह दयाशंकर सिंह  राजेश सिंह  आदि शामिल रहे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel