मनु की 13वीं पुण्यतिथि पर प्रतिभा सम्मान व कवि सम्मेलन सम्पन्न

स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो बीघापुर-उन्नाव। बारासगवर थाना क्षेत्र के ग्रामसभा झगरपुर में इंजीनियर अंकित सिंह परिहार मनु की 13वीं पुण्य स्मृति पर प्रतिभा सम्मान, कंबल वितरण एवं कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ। आयोजन समिति द्वारा प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया, वहीं गरीब असहाय लोगों को कंबल प्रदान किया गया।मनु की 13वीं पुण्य स्मृति में समिति

स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो बीघापुर-उन्नाव। बारासगवर थाना क्षेत्र के ग्रामसभा झगरपुर में इंजीनियर अंकित सिंह परिहार मनु की 13वीं पुण्य स्मृति पर प्रतिभा सम्मान, कंबल वितरण एवं कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ। आयोजन समिति द्वारा प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया, वहीं गरीब असहाय लोगों को कंबल प्रदान किया गया।
मनु की 13वीं पुण्य स्मृति में समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में छात्र नैतिक, काजल देवी, गौसिया, प्रियांशु, अर्पित, वीरप्रताप, मोहम्मद समीर,

अंजली देवी, अखिलेश कुमार, ज्योति, आयाम, सौरभ पटेल, हिमांशु पटेल, रागिनी वर्मा, गौरव कुशवाहा, शीतल शर्मा, भूपेंद्र पटेल, आशुतोष दीक्षित, अंकिता देवी, राधिका सिंह, शैलजा को प्रशस्ति पत्र व धनराशि देकर बच्चों को सम्मानित किया गया। आयोजक सुरेश सिंह परिहार ने कहा कि मनु की 13वीं पूर्ण स्मृति में समिति निरंतर प्रतिवर्ष अपने कार्यक्रम के माध्यम से गरीब, असहाय व तहसील क्षेत्र के मेधावी छात्रों को सम्मानित करने का क्रम जारी रखे हुए है।

निश्चित ही सम्मान की कड़ी अल्प है, लेकिन समिति सदैव समाज में अपनी भूमिका निभाती रहेगी कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे उदय प्रताप सिंह ने कहा कि समिति मनु की स्मृति में आयोजन कर प्रभावी एवं अनुकरणीय भूमिका निभा रही है। प्रतिभा सम्मान एवं कंबल वितरण के बाद कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ उन्नाव से पधारे कवि नरेंद्र आनंद ने पढ़ा ‘अंकित से लाल देश में होते हैं बहुत कम, यादों से जिसकी आज भी होती है आंख नम’, सुरेश फक्कड़ ने पढ़ा ‘नाग की आंख में चित्र तुम हो गए,

एक अनुबंध से मित्र तुम हो गए, फूल कब तक तरोताजा रखते भला, यह तो अच्छा हुआ इत्र तुम हो गए, ओज के सशक्त कवि भारत सिंह परिहार ने पढ़ा ‘मानव धर्म निभाने को वह मनु मानव जन आया था, जिस दिन उसका जन्म हुआ वह घर आंगन महकाया था, कवियत्री नीलम परिहार ने पढ़ा ‘सात स्वर भरे गीत गाती रहूँ, मां की चरणों में शीश झुकाती रहूं’। कार्यक्रम का संचालन कर रहे कमलेश शुक्ल कमल ने मनु के व्यक्तित्व पर विस्तृत चर्चा की कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अनुराग सिंह परिहार, हंस बहादुर सिंह, भानु प्रताप सिंह आदि रहे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel