पूर्व सांसद बालेश्वर यादव ने अग्निपीड़ित परिवारों को दिया राहत सामग्री

स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो रिपोर्ट-प्रमोद रौनियार कुशीनगर, उप्र। बहुजन समाज पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व सांसद बालेश्वर यादव द्वारा भुखमरी की राह पर खड़े अग्नि पीड़ित परिवारों के बीच पहुंचकर उन्हें भोजन सामग्री उपलब्ध करवाया। बताते चलें कि बिशुनपुरा विकासखंड क्षेत्र के ग्राम सभा की नोनिया पट्टी टोले पर बीते दिनों रात्रि में शॉर्ट सर्किट से लगी

स्वतंत्र प्रभात

ब्यूरो रिपोर्ट-प्रमोद रौनियार

कुशीनगर, उप्र।
 बहुजन समाज पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व सांसद बालेश्वर यादव द्वारा भुखमरी की राह पर खड़े अग्नि पीड़ित परिवारों के बीच पहुंचकर उन्हें भोजन सामग्री उपलब्ध करवाया।

बताते चलें कि बिशुनपुरा विकासखंड क्षेत्र के ग्राम सभा की नोनिया पट्टी टोले पर बीते दिनों रात्रि में शॉर्ट सर्किट से लगी आग में 1 दर्जन घर जलकर सब कुछ नष्ट हो चुका है। अग्नि विभीषिका से पीड़ित परिवारों की आस सिर्फ समाजसेवी हो या जनप्रतिनिधि उन्हीं पर निर्भर है। जिससे उनका जीवन का उद्धार हो सकता है।

इस दौरान पूर्व सांसद ने कहा कि निर्धन गरीब असहाय हो या दैवीय आपदा से जूझ रहे उन लोगों के प्रति मेरी सेवा की भावना हमेशा से रही है। ऐसे दीन दुखियों की सेवा भाव को लेकर कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखता हूं। ऐसे लोगों की सेवा के प्रति सदैव तत्पर रहता हूं। सांसद ने मौके से एसडीएम पडरौना को फोन कर इन भूमिहीन घर बनवाने हेतु गरीबों को पट्टा दिलवाने के साथ आवास और आर्थिक सहायता दिलाने की बात कहे।

इस दौरान जनार्दन यादव अखिलेश यादव ईश्वर चंद पटेल राजेश सिंह दुर्गा चौहान दूधनाथ संजय प्रसाद उत्तम पूर्व प्रधान लल्लन जायसवाल भी मौजूद रहे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

ट्रम्प पर चलने वाली कान को छू कर निकली चीज गोली ही थी या फिर? ये क्या नई थ्योरी दे दी- FBI निदेशक ट्रम्प पर चलने वाली कान को छू कर निकली चीज गोली ही थी या फिर? ये क्या नई थ्योरी दे दी- FBI निदेशक
Internation Desk  पेंसिल्वेनिया में एक रैली के दौरान पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक शूटर के निशाने पर थे। लेकिन इससे...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

राहु 
संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीवनी।
दैनिक राशिफल 15.07.2024