गगनभेदी नारों के बीच अश्रुपूरित नजरों से खमरिया में चारों भाईयों का मिलन सम्पन्न ।

गगनभेदी नारों के बीच अश्रुपूरित नजरों से खमरिया में चारों भाईयों का मिलन सम्पन्न । प्रदीप दुबे (रिपोर्टर ) खमरिया,भदोही । नगर पंचायत खमरिया का सुप्रसिद्ध भरत मिलाप सोमवार को शाम 5 बजे प्राथमिक विद्यालय प्रथम चौराहा पर राम भरत लक्ष्मण शत्रुघ्न हनुमान के मिलन के साथ संपन्न हुआ lजिला प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देश

गगनभेदी नारों के बीच अश्रुपूरित नजरों से खमरिया में चारों भाईयों का मिलन सम्पन्न ।

प्रदीप दुबे (रिपोर्टर )

खमरिया,भदोही । 

नगर पंचायत खमरिया का सुप्रसिद्ध भरत मिलाप सोमवार को शाम 5 बजे  प्राथमिक विद्यालय प्रथम चौराहा पर राम भरत  लक्ष्मण शत्रुघ्न हनुमान के मिलन के साथ संपन्न हुआ lजिला प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देश के अंतर्गत  समिति द्वारा राम भरत का मिलन कराया गया । लंका में अधर्म पर धर्म की जीत कर अयोध्या लौटे राम लक्ष्मण सीता हनुमान के आगमन को लेकर उत्सुक भरत  अयोध्या के सीमा द्वार पर ही आंखें निहारे खड़े रहते हैं ।

गगनभेदी नारों के बीच अश्रुपूरित नजरों से खमरिया में चारों भाईयों का मिलन सम्पन्न ।

जैसे ही मिलन होता है वैसे ही  राम लक्ष्मण भरत शत्रुघ्न के जयकारे चर्चा चारों भाइयों की जय पवन पुत्र हनुमान जी की जय कारा लगती रही  ।  मिलन के बाद भगवान की आरती उतारी गई तथा प्रसाद लोगों में वितरण किया गया इस दौरान कमेटी के अध्यक्ष राकेश द्विवेदी ने कहा कि कोरोना महामारी को देखते हुए प्रदेश सरकार व स्थानीय प्रशासन द्वारा दिए गए आदेश के अनुसार ही भरत मिलाप संपन्न कराया गया। 

झांकी लाग विमान नहीं निकाला गया । इस अवसर पर कमेटी के अध्यक्ष राकेश द्विवेदी महामंत्री मनीष श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष शिव बरनवाल, दीनानाथ  बरनवाल ,राहुल शुक्ला ,संतोष सेठ, शोभित श्रीवास्तव ,आशीष जायसवाल, शुभम द्विवेदी ,अशोक तिवारी ,शिवाकांत तिवारी सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे ।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel