ग्रामप्रधान के लेटरपैड का निजी प्रयोजन पर विधायक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में हुआ मुकदमा दर्ज ।

महिला ग्राम प्रधान ने बाहुबली विधायक विजय मिश्रा पर दर्ज कराई एफआईआर । मनोज वर्मा (रिपोर्टर ) ज्ञानपुर, भदोही । चित्रकूट कारागार में निरूद्ध बाहुबली विधायक विजय मिश्र की दुश्वारियां थमने का नाम नहीं ले रही है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अनुसार आज शनिवार 26.09.2020 को श्रीमती उषा देवी पत्नी रत्नेश कुमार मिश्रा ग्राम प्रधान

महिला ग्राम प्रधान ने बाहुबली विधायक विजय मिश्रा पर दर्ज कराई एफआईआर ।

मनोज वर्मा (रिपोर्टर )

ज्ञानपुर, भदोही ।

चित्रकूट कारागार में निरूद्ध बाहुबली विधायक विजय मिश्र की दुश्वारियां थमने का नाम नहीं ले रही है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अनुसार आज शनिवार 26.09.2020 को श्रीमती उषा देवी पत्नी रत्नेश कुमार मिश्रा ग्राम प्रधान ग्राम पंचायत कौलापुर थाना गोपीगंज जनपद भदोही द्वारा थाना गोपीगंज में तहरीर देकर शिकायत किया है ।

कि विधायक विजय कुमार मिश्र ने ग्राम प्रधान के लेटर पैड का उपयोग ग्राम विकास योजना के उपयोग करने के लिए लिया गया था । परन्तु विधायक द्वारा ग्राम प्रधान के लेटर पैड का उपयोग अपने निजी प्रयोजन के लिए करते हुए

देवरिया : कैदियों से मिले जिला जज एवं डीएम, सुनी गई समस्या Read More देवरिया : कैदियों से मिले जिला जज एवं डीएम, सुनी गई समस्या

  बेईमानी व धोखा देकर थाना गोपीगंज पर पंजीकृत अ0सँ0 273/20  धारा 323, 506, 449, 349, 387 भा0द0वि0 की विवेचना सी बी सी आई डी अथवा अन्य संस्थाओं  से कराए जाने के लिए माननीय राज्य मानवाधिकार आयोग उत्तर प्रदेश लखनऊ  में दिया गया है ।

स्वतंत्र प्रभात की खबर का बड़ा असर। लालापुर में अवैध खनन पर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई! पुलिस ने तोड़ा माफियाओं का पूरा नेटवर्क। Read More स्वतंत्र प्रभात की खबर का बड़ा असर। लालापुर में अवैध खनन पर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई! पुलिस ने तोड़ा माफियाओं का पूरा नेटवर्क।

जो अपराध की श्रेणी में है ।उक्त ग्राम प्रधान की शिकायत पर थाना गोपीगंज पर अ0सँ0 347/20 धारा 419, 420,467,468,471भा0द0वि0 का अभियोग विधायक विजय कुमार मिश्र के खिलाफ पंजीकृत किया गया है ।जिसकी विवेचना की जा रही है ।

मनुष्य शरीर में सात ऊर्जा  चक्रों (सहस्रार चक्र, संधान चेतना का विकास करता है  मोक्ष की प्राप्ति में कारक हैं। Read More मनुष्य शरीर में सात ऊर्जा  चक्रों (सहस्रार चक्र, संधान चेतना का विकास करता है  मोक्ष की प्राप्ति में कारक हैं।

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel