डीएम ने पोषण रथ को दिखाई हरी झण्डी

अम्बेडकरनगर। शासन द्वारा संचालित राज्य पोषण मिशन अन्तर्गत जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र कलेक्ट्रेट परिसर से पोषण रथ/जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर जन जागरूकता हेतु रवाना किये। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि बच्चों, किशोरियों, महिलाओ को कुपोषण मुक्त, स्वस्थ्य, मजबूत बनाने के लिए ऑगनवाडी कार्यकर्ती कोविड-19 के दृष्टिगत सोशल डिस्टेसिंग का अनुपालन करते हुए

अम्बेडकरनगर। शासन द्वारा संचालित राज्य पोषण मिशन अन्तर्गत जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र कलेक्ट्रेट परिसर से पोषण रथ/जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर जन जागरूकता हेतु रवाना किये। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि बच्चों, किशोरियों, महिलाओ को कुपोषण मुक्त, स्वस्थ्य, मजबूत बनाने के लिए ऑगनवाडी कार्यकर्ती कोविड-19 के दृष्टिगत सोशल डिस्टेसिंग का अनुपालन करते हुए डोर-टू-डोर जाकर जन जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करते रहें। पोषण माह के अन्तर्गत बच्चों को पोषाहार वितरण करने के साथ साथ कुपोषित एवं अति कुपोषित बच्चों को चिन्हाकन कर सामूदायिक प्रा०स्वा० केन्द्रों पर जॉच कराना सुनिश्चित करते हए कुपोषण के शिकार बच्चों को पोषण पुनर्वास केन्द्रों पर भर्ती करा कर ईलाज कराना सुनिश्चित करेगें। इस दौरान उन्होनें कहा कि गर्भवती महिला एवं किशोरियों को एनिमिया कि जॉच, टीकाकरण, पोषण एवं स्वास्थ्य परामर्श, आयरन फोलिक एसिड एवं संतुलित आहार आदि का वितरण एवं अनुपालन सुनिश्चित किया जाये। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के लोंग स्थानीय साग-सब्जियों को लगाये, ताजी सब्जियों का सेवन करे, अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए संन्तुलित आहार, स्वच्छ पानी आदि निरन्तर सेवन करते रहें। साथ ही साथ अपने हाथों को साबुन से धुलते रहें तथा अपने घरों की साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने वृक्षारोपण कर मौके पर उपस्थित कुपोषित परिवारों को पौधे देकर उनसे पौधे लगाने का अपील किया। मौके पर मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा, अपर जिलाधिकारी डा०पंकज कुमार वर्मा सी0डी0पी0ओ0, ऑगनवाडी कार्यकत्री, आशा, ए0एन0एम0 एवं सम्बंधित विभाग के अधिकारीध् कर्मचारी उपस्थित रहें।

About The Author: Swatantra Prabhat