थाना दुर्गागंज से न्याय की उम्मीद समाप्त,पत्रकारों ने पुलिस अधीक्षक को सौंपा पत्रक ।

थाना दुर्गागंज से न्याय की उम्मीद समाप्त,पत्रकारों ने पुलिस अधीक्षक को सौंपा पत्रक । वी •पी• सिंह (रिपोर्टर ) भदोही। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन भदोही जनपद के पत्रकारों ने पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह से मुलाकात कर एक पत्रकार को फर्जी मुकदमे में फसाने के मामले में उन्हें एक पत्रक दिया पत्रकारों ने कहा “हार नहीं

थाना दुर्गागंज से न्याय की उम्मीद समाप्त,पत्रकारों ने पुलिस अधीक्षक  को सौंपा पत्रक ।

वी •पी• सिंह (रिपोर्टर )

भदोही।

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन भदोही जनपद के पत्रकारों ने पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह से मुलाकात कर एक पत्रकार को फर्जी मुकदमे में फसाने के मामले में उन्हें एक पत्रक दिया पत्रकारों ने कहा “हार नहीं मानेंगे, रार नहीं  ठानेगे” ।ज्ञात हो कि  थाना दुर्गागंज निवासी अशोक मौर्या एक हिन्दी दैनिक अखबार के सम्मानित पत्रकार है जो ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन भदोही के सदस्य हैं।

उनके खिलाफ थानाध्यक्ष दुर्गागंज द्वारा फर्जी लगाए गए मुकदमे के संबंध में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के पदाधिकारी एवं सदस्यगण आज दिन बुधवार को 11 बजे दिन पुलिस अधीक्षक महोदय  को एक पत्रक सौंपा जिसमें अशोक मौर्य के ऊपर लगे  फर्जी आरोपों की निष्पक्ष जांच करने,न्याय पूर्ण एवं निष्पक्ष कार्यवाही कराने की मांग की गई।

जिसको पुलिस अधीक्षक महोदय ने गंभीरता से लेते हुए सम्मानित पत्रकार साथियों को आश्वासन दिया कि निष्पक्ष जांच होगी पत्रक  सौंपने वालों में सर्वश्री रवि  शंकर मिश्रा,संरक्षक सुशील पांडे, अध्यक्ष अमृतलाल अग्रहरि, जिला महासचिव विष्णु दुबे, जिला संगठन मंत्री विजय शंकर दुबे, जिला सदस्य  अब्दुल वहीद,विकास मिश्रा, जिला मंत्री नरेंद्र दुबे, तहसील अध्यक्ष दिनेश यादव, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरुणेंद्र चौबे, आशीष सिंह, शरद बिंद व पिडित पत्रकार अशोक मौर्य आदि लोग मौजूद थे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel