वरिष्ठ समाजसेवी के अनोखे प्रयास से निःशुल्क मेडिकल जांच कैंप का आयोजन

टांडा, अम्बेडकरनगर। प्रभावती कैलाश चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा रंगोली पैथकाइंड लैब के सहयोग से हेमोग्लोबिन, टाइफाइड, मलेरिया, सूगर, बीपी, कोलस्ट्राल की जांच के लिए कैंप का आयोजन रिजर्व पुलिस लाइन अंबेडकरनगर में किया गया है। दिनांक 13/09/2020 रविवार सुबह 9 बजे फ्री जांच केंद्र में नागरिको की जांच होगी। मेडिकल कैंप लगाकर निःशुल्क जांच रिपोर्ट

टांडा, अम्बेडकरनगर।

प्रभावती कैलाश चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा रंगोली पैथकाइंड लैब के सहयोग से हेमोग्लोबिन, टाइफाइड, मलेरिया, सूगर, बीपी, कोलस्ट्राल की जांच के लिए कैंप का आयोजन रिजर्व पुलिस लाइन अंबेडकरनगर में किया गया है। दिनांक 13/09/2020 रविवार सुबह 9 बजे फ्री जांच केंद्र में नागरिको की जांच होगी। मेडिकल कैंप लगाकर निःशुल्क जांच रिपोर्ट ट्रस्ट द्वारा करने का अनोखा प्रयास किया गया है। ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष शरद यादव ने बताया कि जांच केंद्र पर उक्त सभी जांच निःशुल्क रहेगा।

प्रभावती कैलाश चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा रंगोली पैथकाइंड लैब के सहयोग से हेमोग्लोबिन, टाइफाइड, मलेरिया, सूगर, बी पी, कोलस्ट्राल की जांच के लिए कैंप का आयोजन रिजर्व पुलिस लाइन अम्बेडकरनगर में किया गया है। रविवार को फ्री जांच केंद्र में नागरिको की जांच होगी। मेडिकल कैंप लगाकर निःशुल्क जांच रिपोर्ट ट्रस्ट द्वारा करने का अनोखा प्रयास किया गया है।

ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष शरद यादव ने बताया कि जांच केंद्र पर उक्त सभी जांच निःशुल्क रहेगा जिससे लोग स्वेच्छा से जांच कराकर सामान्य बीमारियों से बच सकें।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

ट्रम्प पर चलने वाली कान को छू कर निकली चीज गोली ही थी या फिर? ये क्या नई थ्योरी दे दी- FBI निदेशक ट्रम्प पर चलने वाली कान को छू कर निकली चीज गोली ही थी या फिर? ये क्या नई थ्योरी दे दी- FBI निदेशक
Internation Desk  पेंसिल्वेनिया में एक रैली के दौरान पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक शूटर के निशाने पर थे। लेकिन इससे...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

राहु 
संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीवनी।
दैनिक राशिफल 15.07.2024