सपा के आन्दोलन के इतिहास में सदैव याद किये जायेंगे पूर्व मंत्री जमुना प्रसाद–विकास यादव

सपा के आन्दोलन के इतिहास में सदैव याद किये जायेंगे पूर्व मंत्री जमुना प्रसाद–विकास यादव ए• के• फारूखी ( रिपोर्टर ) ज्ञानपुर, भदोही । नगर के हास्टल चौराहे स्थित समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय पर शोक, श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव कार्यालय लखनऊ के प्रभारी व उत्तर प्रदेश

सपा के आन्दोलन के इतिहास में सदैव याद किये जायेंगे पूर्व मंत्री जमुना प्रसाद–विकास यादव


ए• के•  फारूखी ( रिपोर्टर )


ज्ञानपुर, भदोही ।

  नगर के हास्टल चौराहे स्थित समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय पर शोक, श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।  जिसमें समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव कार्यालय लखनऊ के प्रभारी व उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्य स्व० यस आर यस यादव  बाबूजी निधन पर व प्रखर समाजवादी स्व०जमुना प्रसाद बोस के निधन की श्रद्धाजली दी गयी।
     

अपने विचार व्यक्त करते हुए समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष विकास यादव ने कहा मा० नेताजी मुलायम सिंह यादव 1989 में पहली बार मुख्यमंत्री बने थे तब उन्होंने बाबु जी को अपना विशेष कार्याधिकारी बनाया था संगठन में अच्छी पकड़ थी।

संगठन में लोग उन्हें बाबूजी के नाम से पुकारा करते थे वह जीवनपरान्त समाजवादी के लिए समर्पित रहे एक समर्पित समाजवादी खो दिया गया उनकी भरपाई नहीं किया सकती उन्हें शत-शत नमन करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं साथ ही प्रखर समाजवादी नेता स्वतंत्रता संग्राम सेनानी लोकतंत्र रक्षक सेनानी जमुना प्रसाद बोस का निधन हो गया

पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं स्व० बोस समाजवादी मूल्यों के प्रति आजीवन समर्पित रहे समाजवादी आंदोलन के इतिहास और भविष्य में उनकी कर्मठता सादगी ईमानदारी सदैव याद की जाएगी श्री बोस आजाद हिंद फौज के सिपाही थे तथा डॉ राम मनोहर लोहिया के अनुयायी थे ।

श्रद्धाजंली देने वालो में जिला महासचिव ह्रदय नारायण प्रजापति ,पुर्व जिलाध्यक्ष प्रदीप यादव, मो०आरिफ सिद्दीकी ,पुर्व मंत्री रामकिसोर बिन्द, पुर्व जिला महासचिव ओमप्रकाश यादव, पुर्व उपाध्यक्ष रामजस यादव, उमेश बिन्द ,कल्लु सिंह, कुंवर प्रमोद चन्द मौर्य, पिछडा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष काशीनाथ पाल, चेयरमैन विजय सोनकर, नन्दकुमार मौर्य ,हसनैन अंसारी,

धर्मेन्द्र कुमार मिश्र” पप्पू”, हरिशंकर यादव ,सन्तोष यादव, सनवारुल हक, दीनानाथ यादव, धर्मेन्द्र यादव, कमला शंकर महतो, अनीस खान,  रीता वर्मा, मनोज यादव ,सचिन यादव, सरिता बिन्द ,रवि यादव ,महेन्द्र पासी, सिताराम यादव, बैजनाथ यादव ,कल्लन यादव, कामिल असारी,

बिनोद यादव ,जमील अंसारी, सुरेश यादव ,कल्लाप्रसाद बिन्द ,सर्वेस यादव ,सुभाष यादव, बन्धु महेश यादव, जावेद मुन्ना, सतलाल यादव, जयशंकर यादव, बिरेन्द यादव, प्रदीप कनौजिया, अखिलेश यादव, गुलाब पाल को आदि लोग उपस्थित।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel