जमीनी विवाद को लेकर रिश्ते हुए तार-तार, दो सगे भाईयों के बीच खूनी संघर्ष में दर्जनों घायल ।

जमीनी विवाद को लेकर रिश्ते हुए तार-तार, दो सगे भाईयों के बीच खूनी संघर्ष में दर्जनों घायल । गौरव पुरी (रिपोर्टर ) गोपीगंज,भदोही:- नगर के सराय मोहाल में मंगलवार की देर शाम जमीन बंटवारे के विवाद ने परिवारिक रिश्तों को तार-तार कर दिया। दो सगे भाइयों के बीच हुए विवाद में दोनों पक्षों की ओर

जमीनी विवाद को लेकर रिश्ते हुए तार-तार, दो सगे भाईयों के बीच खूनी संघर्ष में दर्जनों घायल ।

गौरव पुरी (रिपोर्टर )

गोपीगंज,भदोही:-

नगर के सराय मोहाल में मंगलवार की देर शाम जमीन बंटवारे के विवाद ने परिवारिक रिश्तों को तार-तार कर दिया। दो सगे भाइयों के बीच हुए विवाद में दोनों पक्षों की ओर से खूनी संघर्ष के दौरान आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए।

सभी घायलों का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपीगंज में कराया गया।, जहां हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने जिला अस्पताल में रेफर कर दिया है । सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों के उपचार के बाद प्रार्थिमिकी दर्ज कर दी है।

मिली जानकारी के मुताबिक सराय मोहाल गोपीगंज निवासी स्वर्गीय भुल्लन के कुल 5 पुत्र थे। जिसमें एक पुत्र की काफी अर्से ै पूर्व ही सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। सबसे बड़े भाई मो0 साबिर ज्ञानपुर मुख्यालय में असलहा बाबू के पद से रिटायर हो चुके हैं।

वहीं चौथे नंबर का भाई मोहम्मद रशीद उर्फ कैला अपने बच्चों के साथ बॉक्स, अलमारी व फर्नीचर का कार्य कर अपना व परिवार का भरण पोषण करता है ।परिवार में जमीन बंटवारे को लेकर काफी समय से विवाद चला रहा था मंगलवार को हुए विवाद में खूनी सफर कर लिया

जहां खूनी संघर्ष के दौरान दोनों पक्षों की ओर से आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए।बात करने पर पीड़ित एक पक्ष का कहना है कि हमारे घर मे शादी पड़ी है, हम अपने घर की मरम्मत करवा रहे थे इसी बीच आये दूसरे पक्ष के लोगों ने जबरजस्ती रोकने का प्रयास किया ,

जिससे वाद विवाद बढ़ा और पूरा परिवार एक दूसरे पर लाठी डंडे लेकर टूट पड़ा।हमष्पं लोगों पर टूट पड़ा। जिससे दोनों पक्षो की तरफ से आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुए है। मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज दयाशंकर ओझा ने मामले को संभालते हुए चौकी ले आये

जहां से सभी का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपीगंज में मेडिकल परिक्षण व उपचार के बाद दोनों पक्षो की तहरीर के आधार पर आवश्यक कार्यवाही कर रहे है। शांति ब्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस चक्रमण करती रही। घायलों में महिला सहित आठ लोग शामिल है

बताते चले दोनों पक्षो की तरफ से ईट पत्थर लाठी रॉड से हुए मारपीट में सीमा फारुकी 22 पत्नी मोबिन फारुकी, असलान 17 पुत्र मोहम्मद रशीद ,मोहम्मद रशीद 60 , मोहम्मद फरीद 18 वर्ष पुत्र मोहम्मद रशीद, दिलबहार 30 वर्ष पुत्र रफीक, मोहम्मद मोबीन 44 वर्ष, दिलदार 29 वर्ष पुत्र मोहम्मद रफीक ,,मोहम्मद शाहिद 25 वर्ष पुत्र मोहम्मद रशीद नगर के सराय मुहाल निवासी घायल बताये गये हैं।।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel