शस्त्र लाईसेंस निरस्तीकरण के लिये भेजी रिपोर्ट ।

शस्त्र लाईसेंस निरस्तीकरण के लिये भेजी रिपोर्ट । ए• के •फारूखी ( रिपोर्टर ) ज्ञानपुर, भदोही । संसदीय क्षेत्र भदोही के विधानसभा क्षेत्र ज्ञानपुर से लगातार चार बार विधायक रहे प० विजय कुमार मिश्र सहित उनकी पत्नी एम- एलसी रामलली मिश्रा व विधायक पुत्र विष्णु मिश्र के विरूद्ध थाना गोपीगंज में मकान पर अवैध कब्जा,

शस्त्र लाईसेंस निरस्तीकरण के लिये भेजी रिपोर्ट ।

ए• के •फारूखी ( रिपोर्टर )

ज्ञानपुर, भदोही ।

संसदीय क्षेत्र भदोही के विधानसभा क्षेत्र ज्ञानपुर से लगातार चार बार विधायक रहे प० विजय कुमार मिश्र सहित उनकी पत्नी एम- एलसी रामलली मिश्रा व विधायक पुत्र विष्णु मिश्र के विरूद्ध थाना गोपीगंज में मकान पर अवैध कब्जा, जान से मारने की धमकी,

फर्म हड़पने और चेक पर जबरियन हस्ताक्षर कराये जाने की प्रार्थिमिकी पंजीकृत होने के कारण आज मंगलवार 1 सितम्बर 2020 को उनके लाइसेंसी शस्त्रों में बाहुबली विधायक विजय मिश्र पुत्र स्व0 रामदेव मिश्र निवासी खटटिहा थाना हंडिया-प्रयागराज,

की एक अदद 315 बोर रायफल व एक अदद पिस्टल एवं उनकी पत्नी एमएलसी रामलली की एक डबल बैरल 12बोर बंदूक व एक रिवाल्वर तथा उनके पुत्र विष्णू कुमार मिश्र की एक अदद रिवाल्वर व एक रायफल

यानी कुल मिलाकर 07 अदद लाइसेंसी शस्त्रों के लाइसेंस निरस्तीकरण की रिपोर्ट जिलाधिकारी भदोही राजेन्द्र प्रसाद को प्रेषित कर दी गई है।गौरतलब है कि शस्त्र निरस्तीकरण का अधिकार सिर्फ डीएम को होता है।

यह जानकारी पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह के पीआरओ द्वारा जारी व्हाट्सअप सूचना के द्वारा दी गई है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel