भवानीपुर के समाजसेवी संदीप शुक्ला के पशु प्रेम के सब है दीवाने।

भवानीपुर के समाजसेवी संदीप शुक्ला के पशु प्रेम के सब है दीवाने। प्रदीप दुबे (रिपोर्टर ) भदोही। समाज में आदमी दूसरे के काम आने में कई बहाना करके निकलना चाहता है और फिर झूठा प्रेम दिखाता है। जिससे यह साबित हो जाये कि सच में वह परेशान था। लेकिन इसी समाज में ऐसे भी लोग

भवानीपुर के समाजसेवी संदीप शुक्ला के पशु प्रेम के सब है दीवाने।

प्रदीप दुबे (रिपोर्टर )

भदोही।

समाज में आदमी दूसरे के काम आने में कई बहाना करके निकलना चाहता है और फिर झूठा प्रेम दिखाता है। जिससे यह साबित हो जाये कि सच में वह परेशान था। लेकिन इसी समाज में ऐसे भी लोग है जिनका कार्य पूर्णतः निंस्वार्थ है और समाज ऐसे समाज के रत्नों के कार्यो की खूब प्रशंसा करती है।

ऐसे ही एक युवा समाजसेवी संदीप शुक्ला है जो औराई क्षेत्र के भवानीपुर के निवासी है। जिनको औराई में स्थित एक बैंक के पास बंदरों को चना गुड केला या फल खिलाये बिना आनन्द ही नही आता है। जब बंदरों को चना फल इत्यादि खिला देते है तो संदीप को बडी ही खुशी होती है।

जनपद के समस्त रेलवे स्टेशन, बस अड्डों तथा मुख्य चौराहों के पास रैन बसेरों का संकेतक लगेंगे  Read More जनपद के समस्त रेलवे स्टेशन, बस अड्डों तथा मुख्य चौराहों के पास रैन बसेरों का संकेतक लगेंगे 

संदीप ने बताया कि मनुष्य तो बोलकर अपना दर्द बयान कर सकता है लेकिन बेजुबान जानवर तो केवल अपने दर्द को छिपा कर जीते है। तो एक मनुष्य होने के नाते मानवता वश जो भी हो पाता है भूखे बंदरों को दे पाता हूं।

15 लाख की लागत से बने सामुदायिक शौचालय का जिपं सदस्य ने किया लोकार्पण Read More 15 लाख की लागत से बने सामुदायिक शौचालय का जिपं सदस्य ने किया लोकार्पण

संदीप ने सभी से आह्वान किया कि आप यदि बेजुबानों को कुछ खिला पिला नही सकते तो कम से कम उनको मारने पीटने से तो बचना चाहिए। संदीप को आते देखकर बंदर दौडकर आ जाते है माधो ऐसा लगता है कि बंदरों का कोई खास मित्र आ गया है। और सभी बंदर खुश होकर संदीप द्वारा लाये गये सामग्री को बडे ही प्रेम से खाते है।

प्रचार वाहन को जिला जज ने हरी झंडी दिखाकर कियारवाना  Read More प्रचार वाहन को जिला जज ने हरी झंडी दिखाकर कियारवाना 

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel