बीज और कीटनाशक दुकानदारों ने डीएम को सम्बोधित सौंपा ज्ञापन

सुल्तानपुर बीज कीटनाशक के दुकानदारों ने आज जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन सौंपा ।व्यापारियों का कहना है कि इस समय मौसमी बीजों के बोने का समय चल रहा है बीजों के समय से न बिक पाने पर खराब होने का अंदेशा ज्यादा है । जिसके लिए साप्ताहिक बंदी को छोड़कर हर दिन उनकी दुकानों को खोलने

सुल्तानपुर

बीज कीटनाशक के दुकानदारों ने आज जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन सौंपा ।व्यापारियों का कहना है कि इस समय मौसमी बीजों के बोने का समय चल रहा है बीजों के समय से न बिक पाने पर खराब होने का अंदेशा ज्यादा है । जिसके लिए साप्ताहिक बंदी को छोड़कर हर दिन उनकी दुकानों को खोलने की अनुमति दी जाए।
मालूम हो कि शहर में क्रमशः 1 व 2नंबर की दुकानों को खोलने के लिए नियमावली बनाई गई है ।जिसको लेकर बीज और कीटनाशक के दुकानदारों में बेचैनी है ।उनका कहना है कि साप्ताहिक बंदी को छोड़कर उन्हें प्रतिदिन दुकान खोलने की अनुमति दी जाए l इस मौके पर आशीष कुमार मौर्य,राना प्रताप मौर्य,कन्हैया यादव,जमुना सिंह,सतीश मौर्य, अब्दुल कुद्दूस, आदि दर्जनों बीज व्यापारी मौजूद रहे!।

About The Author: Swatantra Prabhat