जनकल्याणकारी योजनाओ की समीक्षा बैठक में डीएम ने दिये निर्देश

स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो:-उन्नाव। जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार की अध्यक्षता में विकास से जुडे अधिकारियों के साथ विकास भवन सभागार में प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण, पंचायती राज विभाग की समस्त योजनाओं, महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना, निगरानी समितियों के कार्यो एवं गोवंश आश्रय स्थल, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण तथा कन्या सुमंगला योजना जैसी जनकल्याणकारी योजनाओं


स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो:-उन्नाव। जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार की अध्यक्षता में विकास से जुडे अधिकारियों के साथ विकास भवन सभागार में प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण, पंचायती राज विभाग की समस्त योजनाओं, महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना, निगरानी समितियों के कार्यो एवं गोवंश आश्रय स्थल, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण तथा कन्या सुमंगला योजना जैसी जनकल्याणकारी योजनाओं से जुड़े अन्य विभागों के कार्यो की प्रगति की समीक्षा बैठक की गई। ग्राम पंचायत भवन निर्माण, जल संरक्षण एवं संचयन कार्य, कुओं का निर्माण, पौधरोपण, बागवानी आंगनवाणी केन्द्र, ग्रामीण आवास योजना, ग्रामीण सम्पर्क मार्ग, पी0एम0 कुसुम कार्य, जल जीवन मिशन के कार्य,

ठोस और तरल अपशिष्ठ प्रबन्धन कार्य, खेत तालाब, वर्मी कम्पोस्टिंग, पशुपालन, मनरेगा जैसी जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति को बढाये जाने पर बल दिया गया। जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सामुदायिक शौचालय एवं पंचायत भवन निर्माण की प्रगति के बारे में प्रतिदिन की रिपोर्ट उपलब्ध कराये। जिला पंचायत राज अधिकारी को यह भी निर्देश दिये कि सामुदायिक शौचालयों को ग्राम पंचायत की भूमि का चिन्हंाकन अनिवार्य रूप से करके निर्माण कार्य पूरे जनपद में शासन द्वारा दी गयी समय सीमा में लक्ष्य के सापेक्ष्य पूरा कराया जाये। सहायक विकास अधिकारी पंचायत एवं खण्ड विकास अधिकारी समन्वय बनाकर युद्वस्तर पर लक्ष्य के सापेक्ष्य कार्य पूरा कराये। जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये है कि गोवंशों के आ्रश्रय स्थलोे के सभी कार्य ससमय पूर्ण हो।

बरसात में गौवंश को किसी प्रकार की परेशानी नही होनी चाहिए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि कोविड.19 के तहत बढ़ रहे कोरोना वायरस से बचाव एवं उससे जागरूकता पर विशेष ध्यान दिया जाना है। निगरानी समितियों को अधिक से अधिक गतिशील रखा जाए क्योंकि वर्तमान समय में कोरोना वायरस के संक्रमण की संख्या अधिक बढ़ रही है जिससे ग्रामीण और शहरी लोगों को कोरोना वायरस के बचाव के सभी उपायों से लोगों को जागरूक किया जाएं। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डा0 राजेश कुमार प्रजापति, परियोजना निदेशक जनार्दन सिंह जिला विकास अधिकारी आर0 यू0 द्विवेदी, उप निदेशक सूचना डा0 मुध ताम्बे, जिला पंचायत राज अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद, उपायुक्त मनरेगा राजेश झॅा सहित समस्त खण्ड विकास अधिकारी/एडीओ पंचायत आदि उपस्थित रहे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel