पेड़ से लटकता मिला युवक का शव
स्वतंत्र प्रभात लखीमपुर , रवि प्रकाश सिन्हा गोला क्षेत्र काफी चर्चा का विषय बना हुआ है वजह या है की एक के बाद एक आत्महत्या के मामले सामने अये अभी बीते दिनों 1 दिन में दो आत्महत्या के मामले सामने आए थे इस समय बताते चलें कि गोला क्षेत्र काफी चर्चा का विषय बना हुआ
स्वतंत्र प्रभात लखीमपुर , रवि प्रकाश सिन्हा
गोला क्षेत्र काफी चर्चा का विषय बना हुआ है वजह या है की एक के बाद एक आत्महत्या के मामले सामने अये अभी बीते दिनों 1 दिन में दो आत्महत्या के मामले सामने आए थे
इस समय बताते चलें कि गोला क्षेत्र काफी चर्चा का विषय बना हुआ है वजह या है की एक के बाद एक आत्महत्या के मामले सामने अये अभी बीते दिनों 1 दिन में दो आत्महत्या के मामले सामने आए थे आज फिर गोला जिला कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भरवारा में 19 वर्षीय युवक का शव पेड़ से लटकता हुआ पाया गया
वहीं युवक के परिजनों का कहना है कि बेटे की प्रेम प्रसंग के चलते हत्या की गई है गांव के करीब चार-पांच लोग मारने के प्रयास में लगे हुए थे मृतक आज सुबह शौच के लिए खेत की तरफ गया था वहां कुछ लोगों ने उसको पकड़ कर पहले तो उसका गला दबाकर उसकी हत्या कर और फिर पेड़ पर लटका दिया|
वहीं घटना की सूचना मिलते ही गोला गोकरननाथ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दल बल सहित घटनास्थल पर पहुंचे और शव को पेड़ से उतार कर पंचनामा व पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जिला मुख्यालय पर परिजनों ने प्रभारी निरीक्षक को तहरीर दी और कार्रवाई की मांग की
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
अंतर्राष्ट्रीय
Online Channel


Comment List