
शहर से लेकर गांवों में कोरोना का कहर विशुनपुरा थाना क्षेत्र के दो गांव सील
स्वतंत्र प्रभात से ब्यूरो रिपोर्ट-प्रमोद रौनियार कुशीनगर में 15 जुलाई को आये रिपोर्ट के अनुसार 16 व्यक्ति जनपद में कोरोना संक्रमित पाए गये।जिसमे कप्तानगंज में 08,सेवरही में 03,दुदही में 04 व कसया में 01 मरीज मिलने की पुष्टि हुई है।इसके साथ ही जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 336 हो गयी जबकि मरने
स्वतंत्र प्रभात से ब्यूरो रिपोर्ट-प्रमोद रौनियार
कुशीनगर में 15 जुलाई को आये रिपोर्ट के अनुसार 16 व्यक्ति जनपद में कोरोना संक्रमित पाए गये।जिसमे कप्तानगंज में 08,सेवरही में 03,दुदही में 04 व कसया में 01 मरीज मिलने की पुष्टि हुई है।इसके साथ ही जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 336 हो गयी जबकि मरने वालो की संख्या 07 है।
जिले के दुदही विकास खण्ड में कोरोना संक्रमितों की सूचना मिलने के उपरांत कार्यवाहक थानाध्यक्ष विशुनपुरा अखिलेश कुमार राय के निर्देश पर स्थानीय थाना क्षेत्र में मिले कोरोना संक्रमित गांव ग्रामसभा विशुनपुर बारियापट्टी टोला सिरजम और ग्राम सभा डाकनगर मठिया माफी को उपनिरीक्षक सुजीत कुमार मय फोर्स के साथ मौके पर पहुच गांव के आने जाने के रास्ते को सील कर दिया।
उप निरीक्षक सुजीत कुमार ने बताया कि डाक नगर मठिया माफी में मिला कोरोना संक्रमित सुरेंद्र प्रसाद पुत्र रामचंद्र प्रसाद गत 11 जुलाई को आंध्रप्रदेश से आया था। जो घर आने के उपरांत अपने ससुराल ग्राम सुजनहीँ जनपद पश्चिमी चंपारण बिहार चला गया था।परिजनों के माध्यम से उसके ससुराल सूचना भेजवाई जा रही है।जिससे कि सुरेन्द के सम्पर्क में रहे लोग भी समय से अपना जांच कराकर अपने को सुरक्षित कर सके।
खबर यह भी पढ़े…
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List