
छह लीटर शराब के साथ एक अभियुक्त चढा पुलिस के हत्थे ।
छह लीटर शराब के साथ एक अभियुक्त चढा पुलिस के हत्थे । ए •के• फारूखी ( रिपोर्टर ) गोपीगंज भदोही । उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद मे गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत थानीपुर गांव के एक दुकान से 26 सीसी शराब की बोतला बरामद किया गया । गोपीगंज चौकी प्रभारी दया शंकर ओझा ने बताया
छह लीटर शराब के साथ एक अभियुक्त चढा पुलिस के हत्थे ।
ए •के• फारूखी ( रिपोर्टर )
गोपीगंज भदोही ।
उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद मे गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत थानीपुर गांव के एक दुकान से 26 सीसी शराब की बोतला बरामद किया गया । गोपीगंज चौकी प्रभारी दया शंकर ओझा ने बताया की शनिवार की रात को मुखबिर द्वारा सुचना मिली कि एक दुकान पर काफी दिनों से अवैध शराब की बिक्री की जाती है ।
पुलिस बराबर जाती रही पर पुलिस की भनक मिलते ही शराब सहित दुकानदार गायब हो जाता था ।लेकिन आज पुनः मुखबिर द्वारा पुख्ता जानकारी होने पर गोपीगंज चौकी प्रभारी दयाशंकर ओझा ने दुकान की घेरा बंदी कर 26 सीसी 6 लीटर शराब की भारी बोतलों के साथ विजय कुमार बिन्द पुत्र पन्ना लाल बिन्द निवासी थानीपुर को गिरफ्तार कर एन •डी •पी •सी• एक्ट के तहत मुकदमा कायम किया।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List