
कहां गये गौवंश संरक्षण के ठेकेदार…..
कहां गये गौवंश संरक्षण के ठेकेदार….. स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो:-बांगरमऊ-उन्नाव। गोवंश संरक्षण को लेकर बड़ी-बड़ी डींगे हांकने वाले ठेकेदार केवल दिखावा करते हैं यह बात हम नहीं कर रहे बल्कि पिछले चार माह से नगर में घूम रहा एक गोवंश बयां कर रहा है। इस गौवंश के पैर में पिछले चार माह से स्टील का लोटा
कहां गये गौवंश संरक्षण के ठेकेदार…..
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो:-बांगरमऊ-उन्नाव।
गोवंश संरक्षण को लेकर बड़ी-बड़ी डींगे हांकने वाले ठेकेदार केवल दिखावा करते हैं यह बात हम नहीं कर रहे बल्कि पिछले चार माह से नगर में घूम रहा एक गोवंश बयां कर रहा है। इस गौवंश के पैर में पिछले चार माह से स्टील का लोटा फंसा है। लोटा फंसे होने के कारण गौवंश का पैर सड़ गया है।
भीषण दर्द होने के बावजूद पैर से खून टपकाते पेट की आग बुझाने के लिए गोवंश इधर-उधर मारा-मारा फिर रहा है। सवाल यह उठता है कि बीते चार माह से यह बेजुबान असहाय होकर नगर के विभिन्न मोहल्लों के चक्कर लगा रहा है और अभीतक किसी भी गौरक्षक या जिम्मेदार अधिकारी अथवा कर्मचारी की नजर नही पड़ी।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें
शिक्षा

Comment List