साइकिल चोरी के आरोप में युवक की पीट-पीटकर हत्या

ब्यूरो रिपोर्ट -जयदीप शुक्ला करनैलगंज गोण्डा- चकरौत बाजार में बुधवार की शाम को साइकिल चोरी का आरोप लगाकर एक युवक की पीट पीट कर हत्या कर दी गयी।बुधवार की शाम चकरौत बाजार में रामबाबू (30) पुत्र सूबेदार गोस्वामी निवासी ग्राम कुम्हरौरा किसी कार्यवश चकरौत बाजार गया था। वहां पर साइकिल चोरी का आरोप लगाकर कुछ

ब्यूरो रिपोर्ट -जयदीप शुक्ला

करनैलगंज गोण्डा-

चकरौत बाजार में बुधवार की शाम को साइकिल चोरी का आरोप लगाकर एक युवक की पीट पीट कर हत्या कर दी गयी।
बुधवार की शाम चकरौत बाजार में रामबाबू (30) पुत्र सूबेदार गोस्वामी निवासी ग्राम कुम्हरौरा किसी कार्यवश चकरौत बाजार गया था। वहां पर साइकिल चोरी का आरोप लगाकर कुछ लोगों ने उसे पीटना शुरू कर दिया।

लगभग 200 मीटर भागने के बाद वह गिर गया फिर भी लोगों ने उसे पीटना बंद नहीं किया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। उसकी मौत से आक्रोशित लोगों ने हत्यारों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए शव को सड़क पर रखकर रास्ता जाम कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे सीओ कृपा शंकर कनौजिया और कोतवाल राजनाथ सिंह ने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शांत करने का प्रयास किया लेकिन लोगों का आक्रोश कम नहीं हुआ। आक्रोशित लोगों ने पुलिस के साथ धक्का-मुक्की भी की। बाद में सीओ ने अन्य थानों का पुलिस बल की मौके पर बुला लिया।

किसी प्रकार पुलिस शव को थाने लाकर पोस्टमार्टम हेतु भेज सकी। सूचना पाकर अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुमार भी मौके पर पहुंच गये थे। पुलिस ने धनीराम द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करके तीन नामजद आरोपियों श्याम सिंह पुत्र शिव प्रसाद सिंह, लल्लन उर्फ रोहित कुमार सिंह पुत्र श्याम सिंह तथा विकास सिंह पुत्र मुल्कराज सिंह निवासी पहली पुरवा, पाण्डेचौरा को गिरफ्तार कर लिया है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel