सांसें हो रही कम,आओ पेड़ लगाए हम की इस कड़ी में आज वन महोत्सव के अन्तिम दिन ।

सांसें हो रही कम,आओ पेड़ लगाए हम की इस कड़ी में आज वन महोत्सव के अन्तिम दिन । गौरव पुरी (रिपोर्टर ) भदोही। जिला स्टेडियम भदोही में आज लायंस क्लब ज्ञानपुर तत्वावधान में 51 वृक्षों का पौधरोपण जिला क्रीड़ा अधिकारी धरमवीर सिंह एवं जनपद के वृक्ष पुरुष, राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक अशोक कुमार गुप्ता के

सांसें हो रही कम,आओ पेड़ लगाए हम की इस कड़ी में आज वन महोत्सव के अन्तिम दिन ।

गौरव पुरी (रिपोर्टर )

भदोही।

जिला स्टेडियम भदोही में आज लायंस क्लब ज्ञानपुर तत्वावधान में 51 वृक्षों का पौधरोपण जिला क्रीड़ा अधिकारी धरमवीर सिंह एवं जनपद के वृक्ष पुरुष, राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक अशोक कुमार गुप्ता के सहयोग से वृक्षारोपण कार्य किया गया।

जिसमें आम, अमरुद, सागौन, बेला, मनोकामनी, गुड़हल, आंवला आदि प्रमुख रहे।जोन चेयरमैन लायन हरेंद्र प्रताप सिंह, अध्यक्ष अभय श्रीवास्तव सचिव विनोद कुमार गुप्ता,, संजय तिवारीने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे खिलाड़ियों को पर्यावरण संरक्षण के महत्व को बताया।

सांसें हो रही कम,आओ पेड़ लगाए हम की इस कड़ी में आज वन महोत्सव के अन्तिम दिन ।

कार्यक्रम के पश्चात सभी खिलाड़ियों एवं स्टेडियम के स्टाफ को नि:शुल्क मास्क का वितरण किया गया। कार्यक्रम में रमेश चन्द्र त्रिपाठी, सुनील शर्मा,एम आई खां, राजेन्द्र जायसवाल, अम्बिका अग्रहरि, डॉ घनश्याम दास गुप्ता एवं अरविंद कुमार भट्टाचार्य के कुशल नेतृत्व में वृक्षारोपण का सम्पन्न किया गया अशोक कुमार गुप्ता द्वारा किए जा रहे नियमित पौधरोपण का 1002 वा दिन है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

ट्रम्प पर चलने वाली कान को छू कर निकली चीज गोली ही थी या फिर? ये क्या नई थ्योरी दे दी- FBI निदेशक ट्रम्प पर चलने वाली कान को छू कर निकली चीज गोली ही थी या फिर? ये क्या नई थ्योरी दे दी- FBI निदेशक
Internation Desk  पेंसिल्वेनिया में एक रैली के दौरान पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक शूटर के निशाने पर थे। लेकिन इससे...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

राहु 
संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीवनी।
दैनिक राशिफल 15.07.2024