कैबिनेट मंत्री ने किया पौधरोपण

जयदीप शुक्ला के साथ सूरज पाण्डेय की रिपोर्ट नवाबगंज गोण्डा-प्रदेश में 25 करोड़ पोधरोपण करने का लक्ष्य जो प्रदेश की योगी सरकार ने रखा वह लक्ष्य से ज्यादा हो रहा है। कहा किवृक्ष धरा के भूषण हैं करते दूर प्रदूषण हैं। उक्त विचार नवाबगंज क्षेत्र में स्थित जंगबहादुर, बनवारीलाल इंटर कॉलेज टिकरी रेंज वन विभाग

जयदीप शुक्ला के साथ सूरज पाण्डेय की रिपोर्ट

नवाबगंज गोण्डा-
प्रदेश में 25 करोड़ पोधरोपण करने का लक्ष्य जो प्रदेश की योगी सरकार ने रखा वह लक्ष्य से ज्यादा हो रहा है। कहा कि
वृक्ष धरा के भूषण हैं करते दूर प्रदूषण हैं।

उक्त विचार नवाबगंज क्षेत्र में स्थित जंगबहादुर, बनवारीलाल इंटर कॉलेज टिकरी रेंज वन विभाग द्वारा आयोजित वन महोत्सव में प्रदेश के समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री ने दूर दराज से आये क्षेत्रवासियों से व्यक्त किया।वृक्षारोपण आज पूरे प्रदेश मे सरकार के मंत्री सांसद व विधायक कर रहे हैं।

समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री ने विधिविधान मंत्रोच्चारण के पश्चात पंचवटी वाटिका विद्यालय के परिसर में स्थापित किये।
समाज कल्याण मंत्री ने कहा कि जो पौधे आज लग रहे हैं वह कल के मनुष्य, पशु पक्षियों के लिए वरदान साबित होगा।उन्होंने कहा कि कोरोना जैसी बीमारी आदि से बचने के लिए पेड़ लगाने पर बल देते हुए कहा कि हम जो गंवाते जा रहें उसके बचाने का एकमात्र उपाय ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाकर पर्यावरण को बेहतर कर अपने आने वाले समय को बेहतर किया जा सकता है।उन्होंने आये लोगों से पौधरोपण करने का संकल्प दिलाया।कहा कि अब तक जिले में चालीस लाख पौधे लगाये जा चुके हैं।
मोदी ,योगी सरकार देश में कोरोना बीमारी से निपटने के लिए रात ,दिन एक कर रही है।बिगड़े पडो़सी देश को सबक सिखाने की तैयारी में सरकार लगी हुई है।
इस मौके पर जिला वन अधिकारी राजकुमार त्रिपाठी मंत्री प्रतिनिधि वेदप्रकाश दुबे,अशोक कुमार सिंह उर्फ गिंडू सिंह, पिंकू सिंह, जनार्दन प्रसाद तिवारी,रेंजर टिकरी क्षेत्र संतोष कुमार मिश्रा, अरुण कुमार तिवारी, हनुमंत श्रीवास्तव,थानाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह एस आई मदनलाल गौतम सहित बडी़ संख्या में लोग मौजूद रहे।
वहीं कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने लखनलाल महाविद्यालय के प्राचार्य डा० अजय मिश्रा के साथ विश्वनोहरपुर गांव के पंचवटी में वृक्षारोपण किया। कैसरगंज सांसद ने वृक्षारोपण को पर्यावरण का अमृत बताया।इस मौके पर पालिकाध्यक्ष डा० सत्येन्दर सिंह अरविंद सिंह सोनू सिंह सतीश सिंह मन्धीर सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे। दूसरी तरफ लोकजनशक्ति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा० लायक अली उर्फ शेरा भैय्या ने अपने पैतृक आवास पर लोगों को वृक्ष लगाने के लिए शपथ दिलाया तथा गांव सभा में वृक्षारोपण किया इस मौके पर लेखपाल ओमप्रकाश शर्मा सचिव सुनीता मौर्या पवनकुमार सीमादेवी जीतू शर्मा सहित गांव व पार्टी के तमाम लोग मौजूद रहे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel