
फर्जी आइकार्ड धारक पुलिस बन स्वर्णकार से सोना लूटने वाले बदमाश गिरफ्तार।
भदोही गोपीगंज पुलिस को मिली बड़ी सफलता । फर्जी आइकार्ड धारक पुलिस बन स्वर्णकार से सोना लूटने वाले बदमाश गिरफ्तार। ए •के • फारूखी (रिपोर्टर ) भदोही । उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के थाना गोपीगंज क्षेत्र अन्तर्गत अभियुक्त यूसूफ अली पुत्र फिरोज अली निवासी बोडार थाना बोडार जनपद सहडौल म0प्र0 व 02 अन्य नाम
भदोही गोपीगंज पुलिस को मिली बड़ी सफलता ।
फर्जी आइकार्ड धारक पुलिस बन स्वर्णकार से सोना लूटने वाले बदमाश गिरफ्तार।
ए •के • फारूखी (रिपोर्टर )
भदोही । उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के थाना गोपीगंज क्षेत्र अन्तर्गत अभियुक्त यूसूफ अली पुत्र फिरोज अली निवासी बोडार थाना बोडार जनपद सहडौल म0प्र0 व 02 अन्य नाम पता अज्ञात द्वारा धोखाधड़ी करके व पुलिस का फर्जी परिचय पत्र बनाकर वादी श्री बृजलाल सेठ से बल पूर्वक सोना छीन लिया गया । पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मु0अ0सं0 229/2020 धारा 392,419,420,468,471 भा0द0वि0 का अभियोग अभियुक्त उपरोक्त के विरूद्ध पंजीकृत कर कब्जे से 40-45 ग्राम सोना बरामद किया गया ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें

Comment List