सपा कार्यकर्ताओं ने बांटा आह्वान पत्र

अखिलेश यादव के सपनों को साकार करने का किया आह्वान संवाददाता -संजय कुमार यादव बभनजोत गोण्डा-301गौरा विधानसभा के विकास खंड बभनजोत अंतर्गत समाजवादी पार्टी के युवा नेता अरुण कुमार सिंह उर्फ (डिंपल भैया) व पार्टी के जिला उपाध्यक्ष गोण्डा रामजीत निषाद के नेतृत्व में गिन्नी, गौरा, खम्हरिया, चांदपुर, फरेदा, बकवा दरगाह ,भावपुर, रेडवलिया, निपनिया आदि

अखिलेश यादव के सपनों को साकार करने का किया आह्वान

संवाददाता -संजय कुमार यादव

बभनजोत गोण्डा-
301गौरा विधानसभा के विकास खंड बभनजोत अंतर्गत समाजवादी पार्टी के युवा नेता अरुण कुमार सिंह उर्फ (डिंपल भैया) व पार्टी के जिला उपाध्यक्ष गोण्डा रामजीत निषाद के नेतृत्व में गिन्नी, गौरा, खम्हरिया, चांदपुर, फरेदा, बकवा दरगाह ,भावपुर, रेडवलिया, निपनिया आदि कई ग्राम पंचायतों में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आवाहन पर समाजवादी कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर आवाहन पत्र वितरण करके अखिलेश यादव के सपनों को साकार करने के लिए लोगों को इस पत्र को पढ़कर समाजवादी पार्टी की नीतियों में विश्वास का आवाहन किया। इस अवसर पर दिनेश सिंह, विनोद कुमार ,पवन गुप्ता ,बलराम सिंह, तूफानी गुप्ता, आदि कई समाजवादी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

रूस पर आग उगलने वाले ड्रोन से यूक्रेन ने किया हमला: रूस के जंगलों में लावा से लगी आग रूस पर आग उगलने वाले ड्रोन से यूक्रेन ने किया हमला: रूस के जंगलों में लावा से लगी आग
International News यूक्रेन ने रूसी हमले का जवाब देने के लिए खतरनाक ‘ड्रैगन ड्रोन’ का इस्तेमाल शुरू कर दिया है।...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी|
संजीव-नीl
कविता
कुवलय
संजीव-नी|